Loading...
अभी-अभी:

लोग जर्जर मकानों में रहने को मजबूर, नही मिल पा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

image

Jul 17, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो चिंता है देश के गरीबो की जिनके लिए उन्होंने योजनाएं शुरू की लेकिन सरकारी नुमाइंदे गरीबो को छोड़ अमीरों को लाभ पहुंचाने में लगे है जी हां ये आरोप है, ग्राम पंचायत सिलावद की रहने वाली बायजा बाई का। जर्जर मकान में बुजुर्ग महिला के साथ रह रही बायजा बाई की माने तो मकान जर्जर है नाले का पानी आने से दीवार गिर जाती है वे दहशत में रहकर जीवन यापन कर रही है कि बारिश के ख़ौफ़ के चलते यहां वहां रात गुजारने को मजबूर रहती है कई बार सरपंच सचिव से मिलने ग्राम पंचायत जा चुकी है लेकिन उन्हें सरकार की योजना का लाभ नही मिला और नाही सरपंच-सचिव द्वारा सीधे मुँह बात की जाती है।

कई बार आवेदन भी दिया मगर कोई सुनवाई नही होती, बायजा बाई के खस्ता मकान की हालत देख कर मन मे कई सवाल भी उठते है के जब ये पात्र नही तो आखिर पात्र कौन हैं ये हकीकत सिर्फ बायजा बाई की ही नही बल्कि गजु बाई ओर ऐसे कई परिवार है। जर्जर हो चुके मकानों में रहने को मजबूर है किसी की छत नही तो किसी की दीवार नही लेकिन सर्वे में या तो ये लोग छूट गए है या फिर इन्हें लिया ही नही गया।

बड़वानी जनपद के अंतर्गत अभी तक 5 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है और काम अभी जारी है उनके अनुसार सर्वे में जो लोग केटेगिरी में आये उन्हें लाभान्वित किया गया है और अभी फिर सर्वे किया जा रहा है जो लोग पात्र होंगे उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाएगा लेकिन जो सिलावद का मामला है उसमें प्रशासन फिलहाल कुछ नही कर सकता न सरपंच न सचिव क्यो के जिनका सर्वे हो चुका है फिलहाल लाभ उन्ही को दिया जाएगा लेकिन सवाल ये है के जब न छत है न दीवार ओर उनका अभी तक न सर्वे हुआ न कोई आवेदन लिया गया तो फिर आखिर लाभ किन लोगों को दिया जा रहा है।