Loading...
अभी-अभी:

भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए मोहताज, पंप हॉउस को बंद कर किया धरना प्रदर्शन

image

May 29, 2018

जबलपुर में बने नए वार्ड 79 के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए मोहताज है और इसी बात को लेकर स्थानीय निर्दलीय पार्षद विनोद चौधरी ने शहर में पानी सप्लाई किये जाने वाले पंप हॉउस को बंद कर गेट पर ही धरना दे दिया।

कई बार उठाई गई आवाज

सुबह 06 बजे से धरने पर बैठे निर्दलीय पार्षद का कहना था कि हमने एक नहीं कई बार अपने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर सदन में आवाज उठाई लेकिन किसी ने भी हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लिया क्योकि हमारे वार्ड की जनता पानी के लिए काफी लंबे समय से तरस रही है।

2200 हजार लोग हो रहे है परेशान

हम किसी तरह वार्ड में 15 किलोमीटर दूर सिविल लाइन से टेंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की कोशिश करते है परन्तु वहां भी टेंकरों की लंबी लाइन लगी होने के कारण सुबह का गया टेंकर शाम को पानी लेकर लौटता है वही आपको बता दें कि वार्ड नंबर 79 में आने वाले सोनपुर, पिपरिया, डुमना, उमरिया,चंडी टोला महगवा, और गधेरी आते है जिसमे रहने वाले लगभग 2200 हजार लोग इस समय पानी के लिए तरस रहे है।

नहीं किया जाता समस्यों का निराकरण तो दौबारा होगा धरना प्रदर्शन

हालांकि नगर निगम की ओर से निर्दलीय पार्षद को उनके वार्ड में चल रही पानी की समस्या को लेकर निगम के जल प्रभारी ने फोन कर आश्वासन दिया है की तीन दिन के अन्दर उनकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा लेकिन ये देखने वाली बात होगी की सालो से चली आ रही पानी की समस्या का तीन दिनों में किस तरह जल प्रभारी निराकरण कर पाते है तो वही पार्षद विनोद चौधरी ने भी निगम अधिकारियो को चेतावनी दी है की अगर तीन दिनों के भीतर उनकी समस्यों का निराकरण नहीं किया जाता तो वो दौबारा धरने पर बैठ कर उग्र प्रदर्शन करेगें।