Loading...
अभी-अभी:

दूषित पानी से लोग बीमार, डायरिया की चपेट में 150 से अधिक लोग

image

Sep 27, 2018

राजेश निम्भोरकर - बुरहानपुर के लालबाग स्थित लेबर कालोनी के लोग डायरिया की चपेट में आ गए है उल्टी दस्त से 150 से अधिक लोग बीमार हो गए है यह सिलसिला विगत दो तीन दिनों से चल रहा है  क्षेत्रवासियों के मुताबिक इस लेबर कालोनी में 100 से अधिक घरों में प्रत्येक परिवार के दो से तीन लोग इस बीमारी के प्रकोप में है लोगो को पेट दर्द के साथ उल्टी, दस्त की शिकायत हो रही है जिससे क्षेत्र के लोग दशहत में आ चुके है। किसी तरह लोग अपना और परिवार का इलाज अपने स्तर पर कराने को विवश है।

विडंबना यह है कि तीन दिनों से लोग डायरिया की चपेट में है आज स्वास्थय विभाग की नींद खुली और मौका स्थल पर जाकर ओआरएस व उल्टी दस्त की दवाइयां लोगो को वितरित की वही बीमारी की चपेट में आने से बड़ी संख्या में मजदूरी करने वाले लोग काम पर भी नही जा पा रहे है क्षेत्र के लोगो का मानना है कि दूषित पानी से लोग बीमार पड़ रहे है इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर शकील खान ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य अमला भेज कर सबका उपचार किया जा रहा है।