Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर के ग्वारीघाट के तटों पर भारी संख्या में पहुंचे लोग

image

Sep 23, 2018

फतेह सिंह : सूरज की पहली किरण के साथ ही पूरे देश में आज से पितृपक्ष आरंभ हो गया है और इसी पितृ पक्ष को लेकर लोग भारी संख्या में नर्मदा घाट पर पहुंचे और जल तर्पण कर अपने पित्रों को याद कर रहे है तो वहीं जबलपुर के ग्वारीघाट के तटों पर भी भारी संख्या में पहुंचे लोग अपने पित्रों को याद कर रहे है आपको बता दें कि पितृपक्ष 15 दिनों तक चलता है।

इस पितृपक्ष में लोग अपने बुजुर्गो को याद कर 15  दिन तक अपने अपने घरो में पानी देते है और इसके बाद 16 वे दिन इस पितृपक्ष का समापन होता है तो वही कुछ लोग नर्मदा घाट पर अपने पित्रों को मोक्ष दिलाने के लिए पिण्ड दान कर माँ नर्मदा को समर्पित कर रहे, जबलपुर के ग्वारीघाट में पहुंच रहे हजारो लोगो की भीड़ को देखते हुए पुलिस और होम गार्ड ने लोगो की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये है जगह जगह बैकेट्स लगा कर बड़े वाहनों को घाट तक नहीं जाने दिया जा रहा और उन्हें बनाई गई पार्किंग की जगह अपने बड़े वाहनों को रखने की ट्रेफिक पुलिस हिदायत दे रही है।