Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः गंदे पानी की सप्लाई ने किया लोगों का हाल बेहाल, 1075 लोग पेट संबंधी बीमारी से परेशान

image

Apr 20, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर शहर में लगातार हो रहे गंदे पानी की सप्लाई का असर अब दिखने लगा है। यही कारण है कि पिछले सात दिनों में जेएएच में 1075 मरीज पेट से संबंधित बीमारियों की शिकायत लेकर भर्ती हुए हैं। वहीं जयारोग्य अस्पताल में भर्ती और ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या मिलाकर, रोजाना करीब 254 मरीजों की पीलिया की जांच हो रही है।

निगम अधिकारियो का तर्क काई की अधिक मात्रा से पानी पीला हो रहा

दरअसल मे शहर के अंदर लगातार पीले पानी की सप्लाई हो रही है। वहीं उपनगर ग्वालियर सहित कई क्षेत्रों में सीवर युक्त पानी आ रहा है। हालांकि नगर निगम शहर में आ रहे पीले पानी को क्लोरीन की मात्रा में बढ़ोत्तरी बता रहा है। निगम अधिकारियो का तर्क है कि तिघरा बांध से काई की मात्रा अधिक आने के कारण यह पानी पीला हो रहा है। अधिकारियों ने काई की मात्रा को रोकने के लिए क्लोरीन की मात्रा में बढ़ोत्तरी की थी। लेकिन इससे पानी का रंग और अधिक पीला हो गया। इस पीले पानी को रोकने के लिए अधिकारियों ने फिर से क्लोरीन की मात्रा में कमी की। वहीं पानी के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा भी कम आ रही है। इसकी पूर्ति के लिए अब अधिकारियों ने तिघरा और मोतीझील फिल्टर प्लांट पर फुब्बारों को चालू करने का आदेश दिया है।