Loading...
अभी-अभी:

बीनाः सागर एसएफ बटालियन ने पेट्रोल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

image

Apr 25, 2019

अशफाक अंसरी- भारत ओमान रिफाइनरी की बीपीसीएल कंपनी के टैंकरो से खिमलासा के अनुराग ढाबे पर हो रही पेट्रोल डीजल की लंबे समय से चोरी का पर्दाफाश सागर एसएफ 10 बटालियन ने किया है। बीपीसीएल के टैंकरों से अनुराग ढाबे पर लंबे समय से हो रही थी पेट्रोल डीजल की चोरी। सागर एसएफ टीम ने प्री प्लानिंग कर टैंकर से पेट्रोल निकालते हुए टेंकर चालक समेत अनुराग धावा संचालक पुत्र पृथ्वी पटेरिया को गिरफ्तार किया है। जबकि अमर पटेरिया समेत दो आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार हो गए। खिमलासा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

टैंकर चालक एवं ढाबा संचालक का बेटा गिरफ्तार

दरअसल में भारत ओमान रिफाइनरीकी बीपीसीएल कंपनी के द्वारा टैंकरों से डीजल पेट्रोल पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप सागर पहुंचाया जाता था। लेकिन पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर करीब 6 माह से 15 से 20 लीटर पेट्रोल डीजल कम मिलने की शिकायत आ रही थी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में सागर एसएफ 10 बटालियन की 5 सदस्यी टीम ने रिफाइनरी से आ रहे पेट्रोल टैंकर का पीछा किया और खिमलासा के पास अनुराग ढाबे पर टेंकर से पेट्रोल चोरी करते हुए टैंकर चालक रघुराज एवं ढाबा संचालक के पुत्र पृथ्वी पटेरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। खिमलासा पुलिस ने सागर एसएफ की शिकायत पर दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। खिमलासा थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पूछताछ के बाद बाकी लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।