Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः अंधे कत्ल में पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया कातिल

image

Mar 19, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में सिलसिलेवार हत्या की वारदातों के बीच पुलिस ने गुलाब मार्केट बाड़ा में बुजुर्ग चौकीदार की हत्या के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने चौकीदार की हत्या गर्दन और छाती में चाकू घोंपकर की थी। दरअसल अंधे कत्ल में पुलिस दिनभर उलझी रही, लेकिन रात होते होते उसे पता चल गया कि चौकीदार मोतीलाल चौरसिया की जान लेने वाला कौन है, तो उसे दबोच लिया। हत्यारे चोर नंदकिशोर ने खुलासा किया वह गुलाब मार्केट में नौकरी कर चुका है। इसलिए उसे पता था कि बाजार में कैमरे लगे हैं। रात को चोरी करने घुसा तो पहले डीवीआर से सीसीटीवी का कनेक्शन बंद किया। दुकानों के ताले काटते समय चौकीदार जाग गया। उसने सिर में डंडा मारा तो पकड़े जाने का डर था। इसलिए चौकीदार की गर्दन में चाकू घोंप दिया। दूसरा वार उसकी छाती पर किया तो फिर वह उठ नहीं सका। उसकी हत्या कर बेफिक्र होकर दो दुकानों के ताले काटकर, उनके गल्ले से रकम चुराकर भाग गया।

चौकीदार के जागने पर चाकू से किया था वार

दरअसल हत्यारा नंदकिशोर कुछ साल पहले तक इस मार्केट में नौकरी कर चुका है। इसलिए उसे बाजार के बारे में पूरी जानकारी है। उसे पता था कि चौकीदार मोतीलाल ग्राउंड फ्लोर पर सोते हैं। मार्केट में कई जगह पर कैमरे लगे हैं, इसलिए पूरी तैयारी से आया था। दुकानों के ताले काटने के लिए हत्यारा कटर भी साथ लाया था। मार्केट में घुसकर हर्ष कॉस्मेटिक के ताले काट रहा था तो आवाज सुनकर बाजू में सो रहे मोतीलाल की नींद खुल गई। चोर को सामने देखकर मोतीलाल से डंडा उठाकर उसके सिर में मार दिया। नंदकिशोर ने पूछताछ में खुलासा किया कि चौकीदार के अलर्ट होने पर उसे लगा कि पकड़ा जाएगा। इसलिए चाकू मोतीलाल की गर्दन में घोंप दिया। उसके बावजूद मोतीलाल ने हाथ पैर चलाए तो उनके सीने में भी चाकू घोंप दिया। मोतीलाल खटिया पर लुढक़ गए तो बेफ्रिक होकर हर्ष और जीएस ट्रेडर्स की दुकानों के ताले काटे। उनके गल्ले में करीब 4400 रुपया मिला उसे ले गया।