Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः एलआईसी अधिकारी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Apr 18, 2019

अज़हर शेख- इंदौर की  द्वारकापुरी  पुलिस ने एलआईसी अधिकारी की हत्या करने वाले फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया  है। घटना के 15 दिनों तक पुलिस को  आरोपी को जमकर छकाया। पुलिस ने भी आरोपी पर तीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहल पुलिस  ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपी से  पूछताछ की जा रही है। 

आरोपी लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था

इंदौर के द्वारिकापुरी पूरी पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर  दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है।  बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले द्वारिकापुरी पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एटीएम में से सेलेरी निकाल रहे एलआईसी अधिकारी यतिन पिसे की चाकुओं से गोद  कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी राहुल उर्फ मनीष बेखोफ  क्षेत्र में घूमता हुआ सीसीटीवी  में कैद हुआ था।  जिसमें वह चाकू से धमकाता हुआ नजर  आ रहा था। वहीं हत्याकाण्ड को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल उर्फ मनीष लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। आरोपी   को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें इंदौर के बाहर उज्जैन, रतलाम, आगर, झाबुआ के कई इलाके शामिल हैं, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो जाता था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि  आरोपी राहुल उर्फ मनीष द्वारिकापुरी क्षेत्र के फुठी कोठी के खण्डर में छुपा  है।  उसी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को वहां से गिफ्तार कर लिया।