Loading...

धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस पहुचीं होलीफेथ हॉस्टल

image

Oct 20, 2018

संदेश पारे : हरदा जिला मुख्यालय पर देर शाम होलीफेथ स्कूल के हॉस्टल में आदिवासियों को धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर पुलिस पहुचीं। जहां हरदा एवं खण्डवा जिले से आए आदिवासियों ने प्रार्थना के माध्यम से भूत प्रेत औऱ बाहरी बाधाएं दूर करने की बात बताई है।

हरदा के होलीफेथ स्कूल के संचालक के मकान के बाजू में बने होस्टल में हरदा, खंडवा सहित अन्य जिले से आये लगभग 100 आदिवासियों को धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने होस्टल में जाकर मौजूद लोगों से पूछताछ की है।फिलहाल जांच जारी है।उधर होस्टल में मौजूद आदिवासियों ने बताया कि वे यहां आकर किसी विशेष प्रार्थना के माध्यम से भूत प्रेत और अन्य बीमारियों सहित बाहरी बाधाओं का उपचार करते हैं।इस मामले में एक बात गौर करने वाली नजर आ रही है कि आखिर किस कारण शिक्षा देने वाले जिम्मेदार लोगों के द्वारा भूत प्रेत जैसी अंध विश्वास की बातों को आगे रहकर भोले भाले आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है।

उधर इस पूरे मामले को लेकर होलीफेथ स्कूल के संचालक का कहना है कि हमारे यहां हर शुक्रवार को विशेष प्रार्थना की जाती है।जिसमे दूर दराज गांवो से आदिवासी समुदाय के लोग अपनी मर्जी से शामिल होते हैं।वही एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय का कहना है कि पुलिस को धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली थी।हमारे द्वारा यहां मौजूद लोगों से बयान लेकर पूछताछ की जा रही है।होस्टल में लगभग 65 आदिवासी समुदाय के लोग पाए गए हैं।