Loading...
अभी-अभी:

सागरः ­­­­पुलिस ने पकड़ा आईपीएल का सट्टा, 2 दर्जन सिम सहित कई चीजें बरामद, 4 गिरफ्तार

image

Apr 16, 2019

विनोद आर्य- सागर पुलिस ने एक आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने इस गिरोह से 18 लाख 45 हजार रुपये  की, पर्ची, 74 हजार नगद रुपये, 13 की पेड मोबाइल से अटैच  कमन्यूकेटर मशीन, दो दर्जन सिम, लेंड लाईन फोन  सहित कई चीजें बरामद की है सीएसपी राजेश व्यास ने कल मीडिया में खुलासा किया। इसमें चार आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं। सट्टा की बुकिंग के लिए आधुनिक मोबाइल फोन  तकनीकों का उपयोग करते थे।

इनसे पूछताछ जारी  है। आरोपी उमरिया और कटनी जिले के निवासी है।

मोबाइल कम्युनिकेटर मशीन से एक साथ कई फोन चलते है और उनकी रिकार्डिंग है होती

सागर शहर में आईपीएल सट्टा खिलाने की जमकर खबरे थी।  पुलिस ने मकरोनिया क्षेत्र में रात में छापा मारा। जहां एक गिरोह सट्टा खिलाते मिला। हैदराबाद दिल्ली के मैच की बुकिंग चल रही थी। पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन और इनसे जुड़े उपकरणों के जरिये इसे खिला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में कटनी के रिशांक जायसवाल,रोशन सेवलानी,आकाश जय सिंघानी और उमरिया का राजेश सिह है। मुख्य आरोपी रिशांक ईंन तीनो को वेतन पर रखे हुए था। बुकिंग की रिकार्डिंग भी इन मशीनों से करते थे। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनसे बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है।