Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर: आॅनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

image

Apr 25, 2018

ग्वालियर में यदि आप अमेजॉन, फ्ल्पिकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से कोई भी सामान खरीदने की सोच रहे है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि आप जो सामान बुक करने वाले हैं हो सकता है कि वो आपके पास पहुंचे ही नहीं। इसलिए उपभोक्ताओं को अब सख्त जागरुक होने की आवश्यकता है क्योंकि इन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की आड़ में ठगी का धंधा जमकर हो रहा है। बता दें शहर में ऐसे ही एक गिरोह को एसटीएफ ग्वालियर ने पकड़ा है। जिसकी वारदात की कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

दरसअल अमेजॉन, फ्ल्पिकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से बुक आर्डर की डिलिवरी ग्राहक तक पहुंचाने की जगह उसे चोरी करने वाले दो दुकानदार एसएस मोबाइल सेंटर के संचालक नीरज चौरसिया और मुरैना के एक दुकानदार आदित्य उर्फ आर्यन को एसटीएफ पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने लाखों रुपए की हेराफेरी का खुलासा किया है। उनके पास से चुराया गया काफी सामान भी बरामद हुआ है। इन आरोपियोंं की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अमेजन कंपनी के ग्वालियर सेंटर के मैनेजर साहिल गुप्ता को पकड़ा है, जिसने स्वीकार किया है कि वह अपने साथी सुलेमान खान, रशीद खान, उमेश दुबे के साथ मिलकर लंबे अर्से से डिलेवरी का सामान चोरी कर रहे थे।

आरोपियों का कहना है कि जब भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से कोई डिलेवरी आती है तो उसे खोलकर उसमें रखा कीमती सामान वह लोग चुरा लेते थे। फिर पैकेट में लोकल सामान रखकर कंपनी की तर्ज पर पैक कर ग्राहक को थमा देते थे। खरीदार कंपनी को फरेबी समझता था और उसके खिलाफ शिकायतें करता, लेकिन पैकेट सील पैक होने की वजह से डिलवेरी करने वालों पर शक नहीं होता।