Loading...
अभी-अभी:

अनूपपुरः अवैध रूप से स्टाक किये गए कोयले पर पुलिस का छापा

image

Mar 15, 2019

हेतराम वर्मा- जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से चल रहे कोयले के कारोबार की पुलिस अधीक्षक लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, कल स्पेशल टीम ने छापा मार कर कार्यवाही की। बिजुरी में गुडड़ा यादव नामक व्यक्ति के बाड़े में अवैध रूप से बोरियों में भरकर स्टाक किये गये लगभग 1000 बोरी कोयले को टीम ने जब्त किया है। इस कोयले के अवैध कारोबार पर स्पेशल टीम की कार्यवाही ने बिजुरी थाने की पुलिस पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

बंद हुये खादानों को खुला छोड़ा गया जिससे कोल माफिया को बढ़ावा मिला

यहां कोल माफियाओं द्वारा पहले मजदूरों से कोयले को बोरियों में चोरी कर जमा किया जाता है। बाद में उसे ट्रकों व मैटाडोर जैसे चार पहिया वाहनों के माध्यम से समीपी राज्य छत्तीसगढ़ भेजा जाता है। बिजुरी क्षेत्र में कई कोयले की खदाने हैं, जिसे कोल इंडिया की सहायक कम्पनी एस ई सी एल द्वारा कोयला उत्खनन करने के बाद बन्द कर दिया गया है। लेकिन खदानों को खुला छोड़ दिया गया है, जबकि नियमानुसार कम्पनी को कोयला उत्खनन बन्द करने के बाद उस क्षेत्र को मिट्टी से पाट कर पौध रोपण कर प्रशासन को भूमि हस्तांतरित करनी चाहिये थी। यहां बिल्कुल ऐसा नहीं किया गया, जिससे कोल माफिया द्वारा दिन-दूनी रात चौगुनी गति से अवैध कारोबार पूरे समय से किया जा रहा है।