Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों से बचाने के लिए पुलिस बांट रही विश्वास पर्ची

image

Nov 20, 2018

संदेश पारे - पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिले  के सभी थाना क्षेत्र के अधिकारियों को गॉव गांव जाकर  विश्वास पर्ची बाटने के निर्देश दिए हैं। मतदाताओं को अपनी मर्जी के प्रत्याशी के पक्ष में बिना किसी भय के मतदान करने की अपील कर रही है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा गरीब वर्ग के मतदाताओं को तरह तरह के प्रलोभन देने के कई मर्तबा डरा धमकाया जाकर अपने पक्ष में मतदान करने को कहा जाता है।

सिविल लाइन चौकी प्रभारी सुरेखा नीमोदा के द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम पलासनेर, बीड़ ,केलनपुर, कनारदा,खेड़ीमहमुदाबाद  में जाकर द्वारा मतदाताओं को विश्वास पर्ची बाटकर मतदान करने की समझाइश दी जा रही है। पुलिस के द्वारा बांटी जा रही विश्वास पर्ची में सम्बंधित थाना क्षेत्र के एसडीओपी, टीआई एवं चौकी के प्रभारी का मोबाइल नंबर लिखा गया है।जिसमें बताया गया है कि यदि चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा आपकी बस्ती में आकर किसी मतदाता को डराने धमकाने या  फिर किसी तरह के प्रलोभन दिया जाता है तो वे तत्काल पर्ची में लिखे नम्बरों पर अधिकारियों को सूचित कर सकता है।