Loading...
अभी-अभी:

खाकी वर्दी का सौदा करने में लगे पुलिसकर्मी, ऑडियो हुआ वायरल

image

Feb 28, 2019

संतोष राजपूत : शाजापुर में एसपी ने अवैध धंधो पर नकेल क्या कसी पुलिस ने उसे भी जेब गरम करने का धंधा बना डाला। बता दें कि एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एसपी की सख्ती से बचाकर अवैध धंधे कराने के एवज में पुलिसकर्मी खुद सट्टा कारोबारी के बिचौलिये से जवान से लेकर अफसर तक के रिश्वत के रेट तय कर रहा है।

पुलिस ने जेब गर्म करने का माध्यम ढूंढा
शाजापुर जिले में अवैध शराब व सट्टे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही सख्ती को भी पुलिस ने जेब गर्म करने का माध्यम बना लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए अवंतिपुर बड़ोदिया थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी आरक्षक घनश्याम पटेल व सट्टा कारोबारी के बिचौलिए की बातचीत के ऑडियो में पुलिस पहुंचने से पहले ही मिसकॉल देकर दबिश की सूचना से अलर्ट करने व इलाके में धंधा करने की अघोषित अनुमति के लिए जवान से अफसर तक की रिश्वत के रेट तय होने की बात इस की गई है।

खुलेआम मासिक रिश्वत बांधने की बात
गौरतलब है कि इस 6 मिनट के दो अलग-अलग ऑडियो में सट्टा व्यापार पर एसपी के निर्देश पर दी जाने वाली दबिश से बचने के लिए खुलेआम बंदी(मासिक रिश्वत) बांधने की बात हुई। साथ ही शराब कारोबारी से हर आरक्षक को महीने के 11 सो रुपए, प्रधान आरक्षक को 2 हजार रु, उप निरीक्षक को 5 हजार रु तक की राशि मिलने की स्वीकारोक्ति भी है। सट्टा कारोबारी अपना धंधा चलाने के लिए तिलावद पुलिस चौकी पर 6 और अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस थाना पर 10 हजार रु महीना दे रहा है और यह पैसा स्टाफ में न बटने के कारण पुलिसकर्मी ने व्यक्तिगत रूप से बंदी बांधने और थाने पर जाने वाला पैसा खुद के माध्यम से पहुंचाने का भी ऑफर बिचौलिये को दिया है। 

खाकी का सौदा करने में लगा हुआ है स्टाफ
इस पूरे मामले ने खाकी के उस चेहरे को शर्मसार किया है, जिसमें पुलिस कप्तान तो अपराध को रोकना चाहता है लेकिन नीचे का स्टाफ खाकी का सौदा करने में जुटा हुआ है। उधर मामला सामने आने के बाद आडियो मे जिस जवान का नाम आया है वह कैमरे पर सामने नही आया लेकिन कहा कि मैने किसी से ऐसी बात नही की। आपको बता दे कि शुजालपुर व आसपास के ईलाके मे अवैध रूप से बिना लाइसेंस की दुकानों से शराब बेचने की अनुमति तथा शराब के अवैध परिवहन को बेरोकटोक होने देने रिशवत की ये डील होती है।

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का बयान
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने चर्चा में कहा कि ऑडियो सामने आया है, इसकी जांच की जाएगी और किसी भी स्थिति में जिले में अवैध गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाएगी। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


ऑडियो में हुई पूरी बातचीत इस प्रकार है-
बिचोलिया: मेरा दोस्त सट्टा लिखता है, सुना है स्पेशल टीम कार्यवाही करेगी। 
आरक्षक: मेरी बंदी चालू करा दो
बिचोलिया: बंदी तो बंधी है न ? 10 हजार महिना बंधा है थाने पर 
आरक्षक: मेरी नहीं है, तो फिर मै खबर क्यों दू? 
बिचोलिया: आपका खर्चा पानी-बोतल मै दे दूंगा 
आरक्षक: एसपी साहब ऊँगली कर रहे है, पकड़ो-पकड़ो कर रहे है
बिचोलिया: तो बंद करा दे एक महीने के लिए सट्टा, वो 
आरक्षक: चलने दो, धीरे-धीरे..ज्यादा माल नहीं मिलना चाहिए, एक-दो पर्ची हो तो चलेगी 
बिचोलिया: आप क्या कर सकते हो? चौकी पर 6 थाने पर 10 हजार दे रहे है
आरक्षक: हमें एक रु नहीं मिल रहा, थाने पर देने के लिए मेरे पास भेजो, बोलो घनश्याम से मिल लो, पैसा में लूँगा हाथ मै,उसके बाद सबको मै बाट दूंगा, एसपी ने 5 जवान भेजे है उनको और चौकी स्टाफ को भी दे देंगे, साहब के हाथ में जो जाता है वो किसी को नहीं देते  
बिचोलिया: मतलब स्टाफ में किसी को नहीं बंटता।
आरक्षक: मेरे पास आएगा तो सबको जैसे टीआई को 5 हजार, पांच-पांच सौ बाकी को, ऐसे बंट जाए।  
बिचोलिया: तो दारू का भी तो पैसा आता होगा,उसकी भी बंदी होगी, कितने आते है।  
आरक्षक: नहीं वो हमारे अलग आते है, आरक्षक को 11 सौ, हवलदार को 2 हजार, एएसआई को 5 हजार ऐसा है।    
बिचोलिया: मै सामने वाले से आपका बोल देता हूँ। 
आरक्षक: हां, बोल दो, कोई आएगा तो सूचना मिल जायेगी, धोखा नहीं होगा, मै मिस्काल दूंगा तो समझ जाना, पुलिस आ रही है, हम चार पांच लोग है, उनके बिना नहीं जा सकते।