Loading...
अभी-अभी:

अब राजनैतिक पार्टीयां अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ले रहे स्क्रीन टेस्ट

image

Jun 18, 2018

मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछने के साथ-साथ अब राजनैतिक पार्टीयां अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्क्रीन टेस्ट भी लेना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव वर्षा गायकवाड़ पहुचीं है। जहां उन्होनें कार्यकर्ताओं से वनटूवन बात तो कर ही रही है। साथ ही वह टिकट की दावेदारी करने वालों से ये भी पूछ रही है, कि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट क्यों दें। 

इसकी वजह और वह अपनी सीट कैसे जीता सकते है। इसका भी विस्तृत ब्यौरा दें। वर्षा गायकवाड़ का कहना है कि राहुल गांधी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि जो विगत वर्षों से लगातार जनता के बीच जाति-पाति, धर्म के भेद के बिना सड़कों पर हैं, उसे ही कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलेगा। हवा-हवाई नेता पहले जनता और कार्यकर्ता का विश्वास जीतकर पहले खुद को साबित कर टिकट की अपेक्षा करें। 

कांग्रेस पार्टी एक टीम की तरह चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस सरकार बनने पर सक्रिय कार्यकर्ता को जगह मिलेगी। इसलिए राहुल गांधी चाहते हैं कि आप लोग सड़कों पर उतरें, गांवों में जाए, जो भी जनता के पास जाएगा और मिलेगा मप्र में अगली सरकार उसकी ही होगी। इसलिए राहुल गांधी प्रदेश में संगठन की कसावट के मूड में हैं। वर्षा गायकवाड़ ने दो टूक कहा कि टिकट के उम्मीदवार व्यर्थ की परिक्रमाबाजी छोड़ पार्टी गाइड लाइन पर काम करें। क्योंकि पार्टी टिकट के उम्मीदवारों का पिछला रिकार्ड भी खंगालने में लगे हैं। ऐसे में सैकड़ों कांग्रेसीं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा कांग्रेस कार्यालय में खुद का इंटरव्यू देने के लिए लगा हुआ है।