Loading...
अभी-अभी:

8 दिनों से डाक सेवा प्रभावित, पोस्टमेन है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

image

May 31, 2018

खनियाधाना के ग्रामीण डाक सेवा कर्मचारियों की हड़ताल के साथ खनियाधाना उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले 9 ग्रामीण डाकघरों में भी सभी कर्मचारियों ने की हड़ताल पर जाने से डाक वितरण का काम ठप पड़ा है।

8 दिनों से डाक नहीं बांटी गई

पिछले 8 दिनों से डाक नहीं बांटी गई तथा डाक के कर्मचारी 8 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं इससे नगर वाह ग्राम के लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

2016 में ज्ञापन दिया गया था

जानकारी के मुताबिक जीडीएस कमेटी द्वारा लागू करने मैं लंबे समय से देरी तथा सरकार एवं डाक विभाग द्वारा जीडीएस की अनदेखी होने के संबंध में 2016 में ज्ञापन दिया गया था लेकिन इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे मजबूर होकर कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए हैं।

पोस्ट मास्टर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए

जिससे सभी डाकघरों में लेन-देन एवं डाक वितरण में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा कुछ जो कर्मचारी हड़ताल पर नहीं है वह  पिछले 8 दिनों से अन्य काम तो कर रहे हैं लेकिन डाक बांटने में सक्रिय नहीं है जब मीडिया टीम ने पोस्ट मास्टर से बात करनी चाही तो पोस्ट मास्टर का कहना था कि मेरी आई डी बंद है लेकिन जब आई डी बंद है तो लेन देन का कार्य किस तरीके से चल रहा है यह तो अब समझ नहीं आ रहा पोस्ट मास्टर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए।