Loading...
अभी-अभी:

एससीएसटी कानून के विरोध में सांसद की गुमशुदगी को लेकर थाने में चिपकाए गए पोस्टर

image

Sep 21, 2018

गिरिराज बोहरे - भिंड जिले के मेहगांव थाने मे एससी-एसटी कानून के विरोध में कुछ दिनों पहले जहां सांसद की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया था वहीं अब इसी थाने में सवर्ण समाज, पिछड़ा वर्ग एवं मेहगांव क्षेत्र के लोगों की तरफ से सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद की गुमशुदगी को लेकर थाने में पोस्टर चिपकाए गए है। पोस्टर में  सांसद का पता बताने वाले को 21 रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया गया है। इतना ही नहीं पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि गरीब और सवर्ण समाज के लोगों से हाथ मिलाने के बाद सांसद डिटोल से हाथ धोते हैं। यह पोस्टर थाने के अंदर दीवारों पर चिपकाए जाने के बाद पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। आखिर कैसे पोस्टर थाने की दीवारों पर चिपक गये।

दरअसल सारे देश में ही सरकार द्वारा हाल ही में संशोधित कर बनाए गए एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में सवर्णों, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यको का गुस्सा फूट रहा है। इसी गुस्से के चलते लगातार आंदोलनों के दौर भी चल रहा है। देशभर में नेताओं से लेकर मंत्रियों तक को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। तो कई जगह उनका रास्ता रोका जा रहा है। यही नहीं उन्हें कार्यक्रमों में भी नहीं जाने दिया जा रहा। भिंड जिले में इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। यहां पर कुछ दिनों पहले मेहगांव थाने में ही सांसद की गुमशुदगी का आवेदन दिए जाने के बाद अब लोगों ने थाने के अंदर ही सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर चिपका दिए हैं। पुलिस की मौजूदगी में आखिर यह पोस्टर कैसे चिपक गए यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अब इसकी जांच करने की बात कह रही है।