Loading...
अभी-अभी:

विद्युत विभाग की मनमानी से ग्रामीण परेशान, सालों से नहीं लगा ट्रांसफार्मर फिर भी लगातार आ रहे हैं बिल

image

Mar 25, 2019

गणेश विश्वकर्मा : मध्यप्रदेश सरकार ने भले ही ग्रामीणों अंचलो में रहने वाले ग्रामीणों को 200 रुपये महीने में बिजली देने का वादा किया हो। लेकिन ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग की मनमानी से ग्रामीण कितने परेशान हैं। इसका जीता जागता उदाहरण पन्ना जिले के ग्राम पंचायत इटवाकला से देखने को मिला। जहां पर ग्रामीणों के घर में बिजली के मीटर तो लगे हैं लेकिन उन घरों में लाइट नहीं जलती। 

बता दें कि गांव में सालों से ट्रांसफार्मर खराब है। उसके बावजूद भी भारी भरकम बिल ग्रामीणों के पास पहुंच जाते हैं। जिस से तंग आकर ग्रामीणों ने पन्ना पहुंचकर विद्युत विभाग के डी.ई. को ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव में सालों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है और ग्रामवासियों ने लाइट का कोई उपयोग नहीं किया है उसके बावजूद भी हर महीने भारी भरकम बिल क्यों पहुंचा दिए जाते हैं।

इस मामले पर विद्युत विभाग के डी.ई.का कहना है कि जब बिजली के बिल जनरेट होते हैं वह लगातार होते रहते हैं। जिसकी वजह से बिल लोगों के पास पहुंचते रहते हैं और हकीकत में गांव में ट्रांसफार्मर खराब है और गांव वालों ने लाइट का उपयोग नहीं किया है जिस पर जांच की जाएगी और ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा। गांव का ट्रांसफार्मर सही करवा दिया जाएगा।