Loading...
अभी-अभी:

सागरः प्रजापति समाज कर रहे प्रशासन से मिट्टी दो या रोजगार दो की मांग

image

Dec 16, 2019

मुकुल शुक्ला - मिट्टी दो या रोजगार के नारे लगाने वाले प्रजापति समाज की महिलाओं और पुरुषों ने कल शाम मोतीनगर थाने के सामने मृतक खुमान प्रजापति का शव रख कर देर शाम तक चक्काजाम कर दिया और जिला प्रशासन खास तौर पर सागर कलेक्टर के मुर्दाबाद के नारे लगाए। आपको बता दे कि सागर में तीन दिनों से मिट्टी दो या रोजगार दो, के नारे के साथ अपनी मांगों के लिये अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे, लेकिन जिला प्रशासन की हठधर्मिता के चलते पिछले दस दिनों से प्रजापति के कामकाज बंद चल रहे थे। इधर यह भी बता दे कि पिछले दस दिनों से कोई रोजगार ना होने से मृतक खुमान प्रजापति ने कल सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। जब धरना प्रदर्शन कर रहे प्रजापति के समाज को पता चला कि मृतक ने आर्थिक तंगी के आत्महत्या कर ली तो समाज के लोगों ने उग्र होकर शाम के समय महिलाओं सहित पुरूषों ने लगभग तीन से चार घंटे तक शव रख कर चक्काजाम किया।

जिला प्रशासन ने धरना प्रदर्शन कर रहे प्रजापति की मांगों को लिखित रूप से दी मंजूरी

इस पूरी घटनाक्रम में शहर की पांच थाने की पुलिस चौराहे पर तैनात कर दी गई थी। प्रजापति समाज का कहना था कि जिला प्रशासन हमारी मांगों को स्वीकार करने का लिखित रूप में आश्वासन देवे। इस पूरी घटनाक्रम में जिला प्रशासन ने धरना प्रदर्शन कर रहे प्रजापति की मांगों को लिखित रूप से मंजूर कर ली है, लेकिन जिले के अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा से जब मीडिया ने इस पूरी घटना की जानकारी लेनी चाहिए तो उनका साफ कहना था..नो कमेंट्स। जिला प्रशासन की इस हठधर्मिता के चलते इस धरना प्रदर्शन कर रहे और अपने हक की मांग की लड़ाई में आखिरकार एक व्यक्ति की जान चली गई। अगर जिला प्रशासन पहले ही चेत जाता तो प्रजापति परिवार के मुखिया को कम से कम अपनी जान ना गंवानी पड़ती।