Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिये उठाए एहतियाती कदम

image

Feb 26, 2019

अरविंद दूबे- चित्रकूट जिले में दो स्कूली बच्चों का स्कूल की बस से अपहरित कर उनकी हत्या की वारदात को अंजाम देने की घटना के बाद से जबलपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिये एहतियाती कदम उठाये हैं। सुप्रीम कोर्ट और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिये अब जबलपुर पुलिस सभी स्कूली बसों की जांच करेगी।

सभी स्कूलों और स्कूली बसों के संचालकों को एक सप्ताह में प्रावधानों को लागू करने का दिया निर्देंश

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि स्कूली बसों के चालक और परिचालक का पुलिस वेरीफ़िकेशन होना चाहिये। साथ ही छोटे बच्चों को लाने वाली स्कूली बसों मे एक महिला टीचर की तैनाती की जानी चाहिये। इसके साथ ही बसों में सीसीटीवी कैमरा इंटरनेट की सुविधा के साथ या जीपीएस से कनेक्ट होना चाहिये, जिससे बच्चों के अभिभावक बसों के अंदर अपने बच्चों को देख सकें। इसके साथ ही सभी स्कूली बसों मे अलार्म लगाना होगा जिससे इमर्जेंसी मे अलार्म बजा कर आसपास के लोगों को सतर्क किया जा सके। इसके अलावा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिये अन्य प्रावधान भी लागू किये थे। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इन आदेशों को अब सख्ती से लागू किया जायेगा। सभी स्कूलों और स्कूली बसों के संचालकों को एक सप्ताह में ऐसे प्रावधानों को लागू करने के लिये वक्त दिया गया है। एक सप्ताह बाद यातायात पुलिस प्रावधान न मानने वालों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही करेगी और स्कूली बच्चों की सुरक्षा तय करेगी। हालांकि अभी भी यातायात पुलिस लगातार अभियान चला कर स्कूली बसों पर नज़र रख रही है, लेकिन अब इस काम मे सख्ती लायी जायेगी।