Loading...
अभी-अभी:

सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने से मना करना पुलिस के लिए बना मुसीबत का सबब

image

Jul 15, 2018

दरअसल पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बगडोना हवाई पट्टी के मैदान पर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा जमना शुरू हो जाता है जबकि इस इलाके में रहने वाले कई संभ्रांत वर्ग के लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी रहते हैं वे प्रतिदिन भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और शराबियों के जमावड़े के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा था शिकायत मिलने के बाद जब मैदान का निरीक्षण करने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची तो 4-5 लोग मैदान के बीच में बैठकर शराब पी रहे थे सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने की समझाईश देने के बावजूद पुलिस के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया जाने लगा और इनमें से कुछ लोग अपने आपको नेता भी बता रहे थे।

मौके से दीपक पवार नाम के एक युवक को चौकी लाया गया जिसके खिलाफ कार्रवाई की ही जा रही थी कि 15 से 20 लोगों का दल अचानक चौकी पर आ धमका और अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने के साथ-साथ हंगामा मचाना शुरू कर दिया गया लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे माहौल शांत किया गया।घटना के बाद आज दिन भर दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के साथ एस पी कार्यालय पहुंचे आवर अपने बदन पर मार पीट के निशान दिखाते हुए चौकी प्रभारी जी एस राजपूत और ए एस आई पर नशे में मारपीट किये जाने का आरोप लगाया ओर कार्यवाही की मांग की  इधर पाथा खेड़ा पुलिस ने दीपक सहित, मुकेश कौशिक, जोगेंदर सिंह, अमृतलाल रघुवंशी, पुष्पेंद्र रघुवंशी सहित 8 अन्य के खिलाफ धारा 147, 353, 332, 186 के तहत मामला दर्ज किया है।