Loading...
अभी-अभी:

प्राथमिक शाला हुई क्षतिग्रस्त, शासन की योजनाएं कोसों दूर!

image

Mar 23, 2018

तहसील परसवाङा से महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत झिरिया के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम ढीपुर में निवास करने वाले ग्रामीणो के बच्चों को प्राथमिक शाला में अध्ययन करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें प्राथमिक शाला ढीपुर क्षतिग्रस्त है जिसका निर्माण आज तक नहीं हो पाया है प्राथमिक शाला भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पर अध्ययन करने वाले बच्चों को किसी तरह यहां अतिरिक्त भवन में बिठाकर अध्ययन कराया जा रहा है।

ग्राम ढीपुर के विद्यार्थियों का कहना है कि वह शाला भवन के धराशाई होने के डर से पाठशाला के अंदर नहीं जा रहे हैं क्षतिग्रस्त पाठशाला तक जाने में उन्हें डर लगता है आलम यह है कि इस प्राथमिक शाला में अध्ययन करने वाले कुल 36 बच्चों को यहां पर विद्यालय के समीप ही एक अतिरिक्त भवन के छोटे से कमरे में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के बच्चों को बिठाकर किसी तरह पढ़ाया जा रहा है यहां पर भवन के अभाव में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के बालक-बालिकाएं भवन के अभाव में एक छोटे से कक्ष में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सड़क ना होने की वजह से उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, सड़क ना होने के कारण बारिश में उनकी समस्याए और बढ जाती हैं, स्वास्थ्य सुविधाएं भी सड़क के अभाव में ग्राम तक नहीं पहुंच पाती है, बीमार होने पर अस्वस्थ व्यक्ति को भी मुख्य सड़क तक टांग कर ले जाना पड़ता है तब जाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जाता है। उनका कहना है कि शासन प्रशासन ने भी उनकी अब तक इस विषय में कोई सुध नहीं ली है। अतः यहां के सभी ग्रामीण स्वयं एकत्रित होकर बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त मिट्टी की सड़क के गड्ढों को स्वयं भरने हेतु मजबूर हैं और एकजुट होकर वह उन गड्ढों को भरते भी हैं।

लोगों ने सामूहिक रुप से एकत्रित होकर ग्राम ढीपुर की सड़क का शीघ्र अतिशीघ्र निर्माण किए जाने एवं यहां पर क्षतिग्रस्त प्राथमिक शाला का जल्द से जल्द निर्माण किए जाने की मांग को मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की बात कही है।