Loading...
अभी-अभी:

सतना जिला अस्पताल से 307 के केश में सजा काट रहा कैदी फरार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

image

Aug 23, 2018

वरुण शर्मा - सतना जिला अस्पताल के आइसुलेशन बंदी वार्ड में उसवक्त हडकंम्प मच गया जब 307 के सजा याफ्ता मुलजिम के फरार होने की खबर आग की तरह फैल गयी बीते 10 दिन पूर्व ही मुलजिम अजय मिश्रा सीने पेट मे दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन पहले से ही भागने की नीयत पर कैदी ने योजना बद्ध तरीके से हतकड़ी को कपड़े में छुपकर आरी से काटा और सुबह तकरीबन 3बजे फरार हो गया।

वार्ड में 2 कैदी भर्ती थे जिनके लिए 4 गार्ड सुरक्षा के लिहाज से तैनात भी किये गए थे लेकिन पुलिस प्रशाशन की आँख में धूल झोंक कर कैदी फरार हो गया पुलिस भी हर बार की तर्ज अपनी नाकामी पर कार्यवाही की बात कर रही है हालांकि पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता भांपते हुए  आनन फानन ड्यूटी में तैनात  4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

सतना जिले अस्पताल से आज सुबह संगीन संगीन मामले में सजा याफ्ता मुलजिम पुलिस की नाकामी के चलते फरार हो गया मुलजिम 307 के केश में सजा याफ्ता था सतना व इंदौर कोर्ट में मुलजिम के विरुद्ध 392 का ट्रायल चल रहा था बावजूद इसके सुरक्षा में सेंध कर संगीन मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार हो गया सतना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला क़ायम कर लिया गया है वही सुरक्षा में हुई चूक पर पुलिस अधिकारी ने ड्यूटी में तैनात चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।