Loading...
अभी-अभी:

बड़वाह उप जेल से फरार हुए कैदी, सफाई कर्मचारी एवं जवानों ने पकड़ा

image

Jul 18, 2018

बडवाह के काटकूट फाटे पर स्थित उपजेल से सुबह कैदियों को चाय बांटने के समय दो हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी जेल की दीवार के पास बनी बेरिक के ऊपर से दीवार पर चढ़कर फरार हो रहे थे जिसमें एक कैदी तूफानसिंह पिता जीतसिंह जेल की करीब 18 फीट ऊंची दीवार कूंद कर फरार हो गया वहीं दूसरा कैदी जगनसिंह पिता जोरावरसिंह जेल की दीवार पर छलांग लगाते वक्त नीचे आ गिरा जिससे उसका एक हाथ फेक्चर हो गया।

घटना के नजारे को देखते हुए जेल प्रहरी ने तुरन्त जेल का सायरन बजाया। फरार हुए कैदी तूफानसिंह को जेल में तैनात सफाईकर्मी रविकांत यादव कुंदन ठाकुर व आरक्षक नरेंद्र मालवीय ने सतर्कता दिखाते हुए करीब साढ़े तीन किमी तक भागते हुए पीछाकर जंगल से पकडने में सफलता हासिल की। घटना के समय जेल के जेलर श्याम वर्मा अवकाश पर थे मामले की सूचना मिलते ही वह जेल पहुंचे।

हत्या के आरोप में फरार हुए आरोपी की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिलते ही इंदौर जेल अधीक्षक रमेशचंद्र मौर्य उपजेल बडवाह पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये। अधीक्षक रामचंद्र मौर्य ने बताया कि दोनो कैदी जेल में दीवार के पास बनी बेरिक की छत पर चढ़कर दीवार पर छलांग लगाकर भाग रहे थे जिसमें एक भागने में सफल हो गया वही दूसरा कैदी दीवार से नीचे आ गिरा,गिरने से उसका एक हाथ टूट गया। मेरे बडवाह उपजेल आने तक दूसरे फरार कैदी को जेल के तीन कर्मियों ने सजगता से साढ़े तीन किमी भागकर पीछा करते पकड़ लिया है। मामले की संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। वही आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।ज्ञात रहे कि दोनो कैदी पिछले माह 24-25 जून की दरमियानी रात्रि में बडवाह की शर्मा कॉलोनी के सुने मकान में हुई चौकीदार रघुनाथ पिता करसन केवट उम्र 58 वर्ष की हत्या के आरोपी है।