Loading...
अभी-अभी:

देश के हर हिस्से में तैनात ​हैं चंबल के वीर : रक्षा मंत्री

image

Feb 27, 2018

सीएम चौहान एवं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुरैना में शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए एक करोड़ 60 लाख रूपये की लागत के शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने शहीदों के उपस्थित परिजनों को सम्मानित किया और रक्षा अनुसंधान केन्द्र की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा मुरैना जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह और स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह मौजूद थे। शहीद स्मारक के लोकार्पण के बाद शहीदों को नमन करते हुए अतिथियों ने पुष्प चक्र अर्पित किये।

सीएम चौहान ने कहा कि चंबल क्षेत्र के शहीद सपूतों ने सरहद पर अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस स्मारक में वीरों की शहादत को चिरस्थाई बनाया गया है। मुरैना के विकास की सबसे बडी बाधा डकैती समस्या को समाप्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को एक करोड़ रूपये की राशि सम्मान निधि के रूप में दी जायेगी। शहीदों के माता पिता को आजीवन पांच हजार रूपये की पेंशन प्रति माह दी जायेगी। इसके अलावा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी।

गौरतलब है कि मुरैना में सरसों को भावान्तर योजना में लिया गया है। किसानों को विगत वर्ष की गेंहूँ खरीदी पर 200 रूपये तथा चालू वर्ष की खरीदी पर 265 रूपये की राशि दी जायेगी। उन्होने कहा कि गरीबों से बिजली के बिल केवल 200 रूपये महीने अप्रैल माह से लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुरैना शहर में 150 करोड़ का सीवेज प्रोजेक्ट चल रहा है। चंबल का पानी मुरैना में लाया जायेगा। इक्कीस करोड़ रूपये की लागत से नाला नं. 1 का काम होगा। ग्यारह करोड़ रूपये अधोसंरचना मद से दिये जायेंगे। साथ ही 300 बिस्तर के अस्पताल को 600 बिस्तर का किया जा रहा है। चंबल संभाग में रेल्वे की ब्राडगेज परियोजना तथा चंबल एक्सप्रेस बन जाने पर विकास में और अधिक गति आयेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड के लिए एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा। उन्होंने बानमोर को तहसील का दर्जा देने तथा महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि वीर सपूतों की भूमि चंबल आकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। उन्होने कहा कि मैं सेना के कार्यक्रमों में जहाँ भी पहुँचती हूँ, वहाँ चंबल क्षेत्र के जवान जरूर मिलते हैं। वर्तमान में सेना सहित अर्द्धसैनिक बलों में चम्बल क्षेत्र के 15 हजार से अधिक जवान सेवारत हैं। रक्षा मंत्री ने शिक्षा सत्र 2018-19 से मुरैना में सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने चम्बल क्षेत्र में सेना की भर्ती पुनः शुरू करने की भी सहमति दी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मुरैना में रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय के बाद आज शहीद स्मारक का लोकार्पण हुआ। मुरैना के वीर शहीदों की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाये रखने के साथ ही स्मारक युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ बाधाओं के बाद अब चंबल क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है।

कार्यक्रम में मुरैना के इतिहास एवं पर्यटन पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं रक्षा मंत्री श्रीमती सीतारमण ने ब्राण्ड एम्बेसेडर कु. अद्रिका गोयल को सम्मानित किया।