Loading...
अभी-अभी:

जनसम्पर्क मंत्री ने 537 नव-दम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद

image

Mar 19, 2018

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज नव संवत्सर पर दतिया कृषि मंडी परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आज जिला पंचायत की ओर से 529 कन्याओं का विवाह एवं 8 कन्याओं का निकाह एक ही मंडप में हुआ, जो दतिया के सामाजिक सदभाव का एक उदाहरण है। योजना के तहत प्रत्येक दम्पत्ति को सहयोग राशि तथा एक-एक मोबाइल शासन की ओर से दिया गया। हिन्दू रीति से पंडितों ने विवाह मंत्र पढ़े वहीं मुस्लिम विवाह पद्धत्ति से मौलाना द्वारा निकाह करवाए गए।

जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना प्रदेश सरकार की अनूठी योजना है। आज विवाहित सभी बच्चियों के धर्म पिता के रूप में उन्होंने आशीर्वाद दिया है। इनकी किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र ने नव-दम्पत्तियों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

हितग्राहियों को मिली सौगात

इस कार्यक्रम के साथ ही हुए अन्त्योदय सम्मेलन में जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने 2317 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं की कुल 4 करोड़ 84 लाख की राशि दी। प्रमुख रूप से लाड़ली लक्ष्मी, मातृत्व वंदना, पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति, स्व-रोजगार, सायकिल वितरण, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय परिवार सहायता और पेंशन योजनाओं और सहरिया बहनों को आर्थिक सहायता योजना के हित-लाभ दिए गए।