Loading...
अभी-अभी:

जनसम्पर्क मंत्री ने किया 13.56 करोड़ लागत की बायपास रोड़ का शिलान्यास

image

Jun 25, 2018

जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में सेवढ़ा से झांसी रोड़ तक 13.56 करोड़ लागत की बायपास रोड़ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से सेवढ़ा रोड़ का झांसी, भाण्ड़ेर जाने वाला ट्राफिक शहर में प्रवेश किए बिना सीधे बायपास मार्ग से गुजर जाएगा। इस प्रकार शहर पर यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास समान रूप से ध्यान दे रही है। जहां एक ओर संबल योजना में प्रदेश की आधी से अधिक श्रमिक आबादी का पंजीयन हुआ है, वहीं दूसरी ओर किसानों को भी भावांतर भुगतान योजना, सूखा राहत, मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना, फसल बीमा योजना आदि द्वारा अधिकाधिक लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वृक्षारोपण कर शहर को हरा-भरा बनाना का प्रयास करें।

पांच युवाओं को दिये अनुकंपा नियुक्ति पत्र
डॉ. नरोत्तम मिश्र ने पांच युवाओं को कलेक्ट्रेट दतिया में सहायक वर्ग तीन के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिले के पांच शिक्षकों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हो गई थी। जिसके संबंध में शिक्षकों के परिजनों ने आवेदन देकर अनुकंपा नियुक्ति की मांग की थी। मंत्री डॉ. मिश्र ने इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए थे, तदनुसार आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।