Loading...
अभी-अभी:

पन्ना पवई उपजेल से भागे दो कैदियों के मामले में आया यूटर्न

image

Jun 19, 2018

पन्ना के पवई उपजेल से 17 जून की सुबह 8 बजे दो कैदियो के भागने की कहानी जेलर पवई द्वारा बताई गई। कहानी में बताया कि दो कैदी पवई जेल से चादर के सहारे 20 फुट ऊची दीवाल से फांद कर भाग गये। जबकि उक्त कहानी जेल के अन्दर एवं बाहर की स्थिति को देखते हुये किसी भी सूरत में जेलर की कहानी के अनुसार कैदियो का भागना संभव ही नही है जो अब जेल प्रबंधन पवई के लिए गली की हड्डी बनती नजर आ रही है।  

जेल से भागे दो कैदियों के मामले में 18 जून को शाम लगभग 6 बजे अतिरिक्त जेल महानिर्देशक भोपाल गाजीराम मीणा एवं पन्ना एसपी रियाज इकबाल पवई उपजेल पहुंचे और जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया को जेल के अन्दर जाने की अनुमति नही दी गई। निरीक्षण के बाद मीडिया से रूबरू होते हुये अतिरिक्त जेल महानिर्देशक भोपाल गाजीराम मीणा नें बताया कि जेल प्रबंधन पवई की लापरवाही से कैदी जेल से भागने में कामयाब हुये हैं साथ ही एक और नई कहानी गढते हुये कहा कि कुछ दिन पहले एक पेड गिर गया था, जिसकी लकडी वही पडी थी साथ ही चार चादर भी जेल से गायब थे, जिनके सहारे दो कैदियों नें सुरक्षा व्यवस्था पर सेंध लगाते हुये भागनें में कामयाब हुये है। जिस पर जेल विभाग पवई की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है दोषियों के विरूद्व निलंबन से लेकर विभागीय जांच की जायेगी एवं जल्द ही जांच के आदेश दे दिये जायेंगे