Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी की मानसकिता बच्चों वाली है -शिवराज सिंह चौहान

image

Apr 26, 2019

अनिल बैरागी- उज्जैन आलोट लोक सभा सिट से कल बीजेपी के  प्रतियाशी के रूप में अनिल फिर्रोजिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले अनिल फिरोजिया और केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने महाकाल का आशीर्वाद लिया और जीत के लिए प्रार्थना की। इसके बाद अनिल फिरोजिया के समर्थन में एक रेली महाकाल मंदिर से निकली, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक पंहुचे थे। रेली के बाद मालीपुरा में एक आम सभा भी हुई जिसमें पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह भी शामिल हुए। सिंह के निशाने पर राहुल गांधी और कमलनाथ थे। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की मानसिक आयु 4 या 5 साल से ज्यादा नहीं लगती, कमलनाथ को चेतवानी देते हुए कहा कि चुनाव के बाद ईट से ईट बजा दूंगा।

शिवराज ने कहा राहुल गांधी भी झूट बोलने का रिकॉर्ड तोड़ रहे

कल उज्जैन में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल हुए और अनिल फिरोजिया के लिए वोट की अपील भी की। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय मालीपुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव गर्मी में है और गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन आजकल तो राहुल गांधी भी झूट बोलने का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश भर में कहते फिर रहे हैं कि चौकीदार चोर है, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तो कहने लगे, नहीं, चौकीदार चोर नहीं है। मुझे अफसोस है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बचकानी बातें करता है। चौहान ने मंच से कहा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने भाषणों में कहा था कि 10 दिन में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे और अगर ऐसा 10 दिन में नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा।

कांग्रेसी भ्रष्टाचारी में लिप्त

इधर जब कमलनाथ से पूछा जाता है कि कर्जा किसानों के माफ क्यों नहीं हुआ, तो वह कहते हैं अभी आचार संहिता लगी है। कमलनाथ की लंगड़ी सरकार चल रही है। लोग मुझसे कहते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि जब भी सरकार बनाऊंगा, मजबूत सरकार बनाऊंगा। कांग्रेस की सरकार बने हुए 4 माह हुए हैं, लेकिन अभी से ही हालत खराब है। विकास कार्य रुक चुके हैं, लोगों को अब मामा याद आ रहे हैं। कांग्रेसी भ्रष्टाचारी में लिप्त हो चुके  हैं। घरों से भारी मात्रा में नोट बरामद हो रहे हैं और कांग्रेस कह रही है कि इसमें बीजेपी का हाथ है।