Loading...
अभी-अभी:

ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे डबरा, कार्यकताओं ने किया विरोध

image

Oct 13, 2018

सतीश दुबे : कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले के क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान डबरा के मंडी प्रंगढ़ में जन सभा को भी संबोधित करेंगे जिसकी व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने प्रदेश के पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया डबरा पहुंचे तो कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने सिंधिया का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तो वही सिंधिया को डबरा कोंग्रेस विधायक ईमरती देवी व कर्तकर्ताओं की गुटबाजी व विधायक का विरोध झेलना पड़ा।

यहाँ कार्यकर्ताओ व स्थानीय नेताओं ने सिंधिया के आगे ईमारती देवी मुर्दाबाद व ईमरती भगाओ डबरा बचाओ के नारे लगाते हुए स्थानीय विधायक के प्रति विरोध दर्ज कराया तो वही इस तरह के नारों को सुनकर सिंधिया गाड़ी से बाहर निकले और बोले कोई भी नारा नही लगाएगा अगर नारा लगाना है तो सिर्फ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। आपको बता दे कि ईमारती देवी लगातार 10 साल से यहां विधायक है और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा न उतरना उनके विवाद का कारण बनता जा रहा है कार्यकर्ता चाहते है कि इसबार यहाँ से कोंग्रेस का नया प्रत्याशि हो जो कार्यकर्ताओ व जनता के बीच रहकर काम करे।

वही भाजपा के 200 पार वाले नारे को सिंधिया ने आड़े हाथों लिया और बोले जो मुंग़ाबली और कोलरस दो विधानसभा नही जीत पाए बो दौ सौ क्या पार करेंगे मेने हर जगह क्षेत्र में किये है दौेरे लोगो का रुझान इस बार कोंग्रेस की सरकार बनना तय।