Feb 7, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आठ फरवरी को भोपाल आने से पहले पार्टी नेताओं में पोस्टर वार आरम्भ हो चुका है इसी क्रम में राहुल गाँधी को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर होर्डिग लगाए गए थे, जिनमें राहुल गांधी को रामभक्त व राज्य के सीएम कमलनाथ को हनुमान और गोभक्त दर्शाया गया था।
सुर्खियां बंटोरने के लिए किया जा रहा पोस्टर वार
राहुल भोपाल के विमानतल से सड़क के बजाए हेलिकॉप्टर में सवार होकर सीधे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे बावजूद इसके, सड़क पर कांग्रेस नेताओं ने उनके स्वागत में होर्डिग वार शुरू कर दिया है इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता शहरयार खान ने तो सुर्खियां बंटोरने के लिए राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री अभियान छेड़ कर दिया है।
मतगणना के पहले ही लगे थे होर्डिग
आपको बता दें कि शहरयार वही नेता हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद और मतगणना के पहले ही राज्य में होर्डिग लगाकर एलान कर दिया था कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वहीं राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी उन्होंने बधाई के कई पोस्टर लगवाए थे।