Loading...
अभी-अभी:

चक्रवातीय तूफान डेई के असर से ग्वालियर में झमाझम बारिश

image

Sep 22, 2018

विनोद शर्मा : चक्रवातीय तूफान डेई के असर से ग्वालियर मे बादलों ने अपनी खामोशी तोड़ दी। देर शाम शहर में झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कें तरबतर हो गई हैं और अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आने से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन और बारिश की संभावना है।

पिछले दो हफ्ते से आसमान साफ होने से लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही थी। दिन में लोग गर्मी से बेहाल थे और बारिश का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन उड़ीसा तट पर आए डेई तूफान की वजह से हवा ने रुख बदल लिया और अपने साथ नमी लाने लगी, जिससे सुबह से आसमान में बादल छा गए। साथ में ठंडी हवा चलने लगी। गत दिवस की तुलना में तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई, जिससे दोपहर में गर्मी से राहत रही। देर शाम आसमान में काली घटाएं छा गईं और थोड़ी देर में गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

 ग्वालियर मे इससे औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो गया। औसत बारिश 812.2 मिमी हो गई। यानी औसत से 21.6 मिमी बारिश अधिक हो गई। वर्ष 2012 में शहर में औसत बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद से मानसून धोखा दे रहा था। अगले दो दिन तक भी बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र प्रभारी उमाशंकर चौकसे का कहना है कि डेई तूफान जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे तेज बारिश की संभावना बनेगी।