Loading...
अभी-अभी:

रायसेन: शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक की मौत

image

Jun 21, 2018

रायसेन से महज 27 किलोमीटर की दूरी पर शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक लखन गौर को पत्थर सिर में लग जाने के कारण भोपाल के अस्पताल में 18 दिन जिंदगी और मौत से जद्दोजहद करने के बाद लखन की मौत हो गई है। वहीं लखन की मौत ने शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर कई सवाल खड़े कर दिए है।

ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक की मौत
शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक लखन गौर की मौत, सिर में पत्थर के लग जाने के कारण हो गयी। ब्लास्टिंग की अनुमति के नियम में यह होता है कि जब भी ब्लास्ट किया जाएगा उससे पहले डोंट पीटी जाएगी और स्थानीय लोगों को सूचना दी जाती है कि आप सभी अपने घर में चले जाएं क्रेशर मशीन पर ब्लास्टिंग की जाने वाली है मगर शिव शक्ति स्टोन क्रेशर के संचालक सुनील ठाकुर ने सारे नियमों को ताक में रखकर प्रशासन को ठेंगा दिखा कर बिना डोंट पीटें और न ही मुनादी के फेरे बिना ब्लास्टिंग करवा दी। जिससे इस क्रेशर पर ही सुपरवाइजरी करने बाले लखन गौर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था लखन
बताया जा रहा है कि युवक इसी स्टोन क्रेशर पर काम करता था और घर का अकेला कमाने वाला था। वही इस शिव शक्ति क्रेसर पर सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट और फर्स्ट एड बॉक्स भी नही था। युवक लखन की पत्नी और पिता ने स्टोन क्रेशर मालिक के ऊपर कई आरोप लगाए है।
उनका कहना है कि जब इस शिव शक्ति स्टोन क्रेशर के पास ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं थी तो सरकार के सारे नियमों को ताक पर रखकर इन्होंने कैसे एक युवक की जिंदगी से खिलवाड़ किया।

क्रेसर मालिक का क्या है कहना
बता दें युवक भोपाल के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा और क्रेसर मालिक ने एक बार भी उससे मिलना और देखना तक उचित नही समझा। अब यहां पर सवाल ये उठता है कि कैसे शिव शक्ति स्टोन क्रेशर को ब्लास्टिंग करने की अनुमति दे दी गई, कैसे इन्होंने सरकार के नियमों को ताक पर रखकर बिना दोण्ड पीटे ब्लास्टिंग कि जिससे एक युवक लखन गौर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा वही युवक अपने परिवार में अकेला घर चलाने वाला था। इससे पहले भी कई बार ब्लास्टिंग के दौरान क्रेशर मशीन पर हादसे हो चुके हैं मगर शायद प्रशासन की नींद अभी नहीं खुली है जो इस शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर कोई कार्रवाई करें। शिव शक्ति स्टोन क्रेशर के मालिक का कहना है कि ऐसे छोटे-मोटे हादसे तो क्रेशर पर होते रहते हैं इनकी नजर में एक इंसान की कीमत कुछ भी नहीं है और युवक की मौत इनके लिए छोटा-मोटा हादसा है।