Loading...
अभी-अभी:

रायसेन : संभागायुक्त व आईजी ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

image

Mar 15, 2019

इलयास खान : लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत विदिशा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सारी कार्यवाही पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए।  

संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता, प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान तथा स्वीप प्लान आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्य को गंभीरता पूर्वक निभाएं तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत जिला अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान करवाएं। 

संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, कर्मचारियों की ड्यूटी तथा मतदान संबंधी सामग्री की उपलब्धता, प्रदायगी एवं निर्वाचन के लिए परिवहन संसाधनों, ईवीएम रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में जेण्डर रेशो, ईपीरेशो, मतदान केन्द्रो पर रेम्प निर्माण, व्हीलचेयर, ब्रेल लिपि मतदाता पर्ची, वालेंटियर, पीडब्लूडी वोटर की संख्या, वाहन व्यवस्था, पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा बलो की उपलब्धता आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।

आईजी भोपाल जयदीप प्रसाद एवं आईजी होशंगाबाद केसी जैन ने कहा कि निर्वाचन गतिविधियों के दौरान पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। अपने-अपने क्षेत्र में हो रही प्रत्येक छोटी से छोटी गतिविधि की पूरी जानकारी रखे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला तथा सीईओ जिला पंचायत अमनवीर सिंह बैस एवं कलेक्टर विदिशा कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी विनायक वर्मा तथा सीईओ जिला पंचायत मयंक अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।