Loading...
अभी-अभी:

रितिका यादव ने 10 वीं की परीक्षा मे किया टॉप

image

May 13, 2018

मध्यप्रदेश में 10 वीं की परीक्षा मे टॉप टेन सूची में भिंड जिले के दबोह में एक साधारण परिवार में पलकर बड़ी हुई बेटी रितिका यादव ने पूरे मप्र में 10 वीं की परीक्षा में टॉप पर आकर नगर व जिले के साथ साथ प्रदेश में अपना परचम लहराया है।

रितिका यादव ने अपनी शिक्षा नगर दबोह के विधालय स्वयं प्रभा हायरसेकंडरी में ग्रहण की है वहीं रितिका के पिता कमल यादव पेशे से अर्धशाश्किय शिक्षक हैं जो कि नगर दबोह के वार्ड नम्बर 07 घड़ी मोहल्ला में निवासरत है स्वराज सम्वाददाता अर्पित गुप्ता से खास बातचीत के दौरान रितिका ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पढ़ने का काफी शौंक था और वह आज अपनी इस कामयाबी के पीछे अपने विद्यालय गुरुजनों व अपने माता पिता और भाई को बहुत सहयोगी मानती हैं साथ ही उन्होंने बताया कि वह बड़ी होकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं और अपने माता पिता का नाम गर्व से गौरवान्वित करना चाहती हैं।

उन्होंने बताया कि वह कुछ माह पहले बीमारी से भी जूझती रही पर उन्होंने कभी हार न मानते हुए बीमारी को पीछे छोड़ा और इस मुकाम को हांसिल किया साथ ही स्वराज से बातचीत के दौरान उन्होंने देश भर की बच्चियों को स्वराज के माध्यम से मेसेज दिया कि वह कभी पढ़ाई से डरे न और बेझिझक होकर पढ़ाई करें और गर्व से अपने माता पिता का नाम रोशन करें वही रितिका के पिता कमल सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे घर मे बेटी पैदा हुई जिसने आज प्रदेश भर में मेरा मान सम्मान बढ़ाते हुए मेरा सर गर्व से ऊंचा किया है।