Loading...
अभी-अभी:

दबोह में हितग्राहियों को मिलने वाला राशन सिर्फ कागजो में दर्ज

image

Sep 25, 2018

अर्पित गुप्ता : एक ओर जहाँ प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो को राशन देने के लिए नई नई योजनाएं चलाई जा रही है बही दबोह कस्बे के अंचल में संचालित के शासकीय उचित मूल्य की ग्राम फरदुआ के सेल्समैन सरकार को पलीता लगाने से बाज नही आ रहे हैं मामला भिंड जिले के अंतिम छोर पर बसे कस्बे दबोह क्षेत्र का है जहाँ पर शासन के द्वारा हर माह हितग्राहियों को दिए जाने वाला राशन सिर्फ कागजों में दर्ज है ग्राम में संचालित दुकान कोड 106036 के सेल्समैन अभिलाख सिंह कौरव शासन को आइना दिखाते हुए हितग्राहियों को भारी चपत लगा रहे हैं चाहे फिर बात हितग्राहियों को मिलने वाले मिट्टी के तेल,गेहूं,चावल या नमक की हो निर्देशानुसार हर माह राशन वितरण किया जाना तय है ग्रामीणों के बताये अनुसार मिलने बाले राशन में केवल गेहू अकेला ही मिलता हैं।

अन्य राशन की चपत लगा दी जाती है वही सस्था खुलने का समय सेल्समैन महोदय की मन मर्जी से चलता है शासन के नियमानुसार सेल्समैन की शिकायत भिण्ड कलेक्टर  सहित एसडीएम व ब्लॉक खाद्य अधिकारी के साथ साथ सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी कर चुके हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते हैं जिससे गरीब लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा जहाँ पर राज्य शासन की नीती के अनुसार उचित मूल्य का सामान के लिए बिक्रय किये जाने की व्यवस्था की गई है लेकिन इस दुकान के सम्वन्ध में कोई उचित प्रबन्ध संचालको द्वारा नही किया गया।

इन उचित मूल्य की दुकानों में भृष्टाचार भी चरम सीमा पर चल रहा है इसमें उपभोक्ता को छला जा रहा है इसके साथ नाप-तोल के लिए प्रमाणित यन्त्र भी नही है जैसे-केरोसीन नापने के लिए प्रमाणित लीटर,खाद्दान तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक काँटा आदि।।