Loading...
अभी-अभी:

रतलाम : सम्मान पाते ही खिल उठी प्रतिभाएं

image

Sep 24, 2018

अमित निगम - विधायक सभागृह में चेतन्य कश्यप फाउण्डेशन ने एमपी एवं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 2000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का रविवार को समारोहपूर्वक सम्मान किया। समारोह में फाउण्डेशन ने सभी प्रतिभाओं को टाईटन रिस्ट वॉच व शील्ड प्रदान की। यह सम्मान पाते ही प्रतिभाएं खिल उठी। समारोह में प्रथम 107 मेधावी विद्यार्थियों के के साथ रतलाम के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

बहुत कम लोग करते है प्रोत्साहित

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित फिल्म एवं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने कहा कि आमतौर पर लोगों से किसी की खुशी देखी नहीं जाती। बहुत कम लोग ही प्रोत्साहित करते है। यह सम्मान समारोह ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन 2 हजार की जगह प्रतिभाओं की संख्या 20 हजार होगी।  बिजलानी ने कहा कि बच्चों को सबसे अधिक प्रोत्साहन माता-पिता का मिलता है। रतलाम में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलना बड़ी बात है। हमारे समाज में डॉक्टर को दूसरा भगवान माना जाता है। इसलिए अधिक से अधिक बच्चे अपने प्रयासों से डॉक्टर बनने का प्रयास करें। पढ़ाई ही नहीं किसी अन्य क्षेत्र में भी यदि कोई बच्चा प्रोत्साहित होकर क्षेत्र का नाम का रोशन करता है, तो यह कार्यक्रम सार्थक हो जाएगा। 

बच्चों को समय का महत्व पता चले

आरंभ में प्रतिभा सम्मान समारोह समिति सलाहकार एवं पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समिति द्वारा 4 वर्षों से प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है। पहले वर्ष 1500, दूसरे वर्ष 1650, गत वर्ष करीब 2000 एवं इस वर्ष 2000 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है। सम्मान स्वरूप बच्चों को टाईटन रिस्ट वॉच इसलिए दी जा रही है, ताकि उन्हें समय का महत्व पता चलता रहे।