Loading...
अभी-अभी:

रतलाम : 4 घंटे बिजली नहीं आई तो रात 11 बजे महलवाड़ा चौकी पर लोगों ने की तोड़फोड़ 

image

Jun 1, 2018

विगत दो माह से प्री मानसून के नाम अघोषित घंटो बिजली कटौती की कल रात पोल  खुल गयी मेंटनेंस के नाम घन्टों बिजली कटौती झेल रहे नागरिक कल रात आक्रोशित हो गए भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी के पैलेस रोड़ स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी।

आक्रोशित लोगो को शांत कराने की कोशिस की गई

लोगों ने कार्यालय की बिजली बंद कर कर्मचारियों को अंधेरे में काम करने को कहा देर रात सीएसपी विवेक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया लेकिन वे नहीं माने देर रात बिजली आने पर आक्रोशित लोग शांत हुए।

33 केवी लाइन फाल्ट होने के कारण गई बिजली 

शहर में गुरुवार शाम हुई बूंदाबांदी व 33 केवी लाइन फाल्ट होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों की बिजली शाम 7 बजे गुल हो गई रात 11 बजे तक जब बिजली नहीं आई तो बिजली कंपनी के महलवाड़ा स्थित कार्यालय में आक्रोशित लोग जमा हो गए उन्होंने बिजली कंपनी के कार्यालय में अंदर रखी कुर्सी व बिजली बोर्ड तोड़ दिये तो वहां लगे बल्ब व पंखे बंद कर दिये गये।

बिजली कटौती सही टाइम पर नहीं बताई जाती

घटना के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं माने और कंपनी के अधिकारियों को बुलवाने की मांग पर अड़ गए लोगों का कहना था कि हम काम-धंधे से थके हारे घर आए हैं लेकिन बिजली नहीं है हमें सही टाइम नहीं बताया जा रहा है बिल चुकाने में देरी होती है तो बिजली काटने में देरी नहीं करते हैं।

बिजली आने से मामला शांत हुआ

कार्यालय में मौजूद बिजली कंपनी के इंजीनियर अर्पित सक्सेना 33 केवी फीडर में फॉल्ट से परेशानी होने की बात कहते रहे रात करीब 11.30 बजे सीएसपी विवेकसिंह चौहान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया कुछ लोग पावर हाऊस रोड स्थित कंपनी के कार्यालय भी पहुंचे रात 11.40 बजे बिजली आने से मामला शांत हुआ।