Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता सर्वेक्षण में रतलाम की ढोल की पोल खुली

image

Jun 24, 2018

रतलाम कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता रैंक में इंदौर को लगातार दूसरी बार नंबर 1 आने पर पुरस्कृत किया तो वहीं भोपाल को नंबर दो का पुरस्कार मिला इसके उलट रतलाम में लाखों रुपए खर्च करने के पश्चात रतलाम का नंबर विगत साल के 48 नंबर से खिसक कर 72 पर चला गया है नगर निगम के जिम्मेदार आला अधिकारी जो नगर सरकार को सुचारु रुप से चलाने का दावा करते हैं।

इस रैंकिंग पर मंथन करते की सपना तो टॉप टेन में आने का था परंतु 50 में भी जगह नहीं मिली इसके पूर्व ही प्रकृति ने रैंकिंग के घोषित होने के चंद घंटो बाद नगर निगम के सफाई के ढोल की पोल खोलकर रख दी इस बार नगर निगम में सफाई के नाम पर ना सिर्फ संसाधनों पर अपितु शहर पर भी सुंदरता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए थे परंतु कल रात को ही मामूली बारिश ने इन सब पर पानी फेर दिया और नगर निगम के स्वच्छता अभियान का सच सामने निकल कर आ गया है।

आज सुबह जब नागरिक पेपरों में पढ़ रहे थे कि रतलाम का रैंकिंग 48 दे 72 पर आ गया है तब उनको को समझ में आ गया कि ऐसा क्यों हुआ है बाहर जैसे ही उन्होंने निगाह डाली हर गली मोहल्ले सड़कों पर कीचड़ गंदगी कचरे का आलम था क्योंकि बारिश ने नालों में फंसी गंदगी और कचरे को सड़क पर चारों ओर उगल दिया था जिसके चलते पूरे शहर में गंदगी चरम पर दिखाई दी लोगों और दुकानदारों का चलना निकलना दुश्वार नजर आया जगह जगह  सड़ता हुआ कचरा उनमें विचरण करते पशु और उठती बदबू नजर आ रही थी कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कागजों पर चले सफाई अभियान में नगर निगम ने भले ही 72 वी रैंक प्राप्त कर लि हो परंतु आज भी वह इससे भी कई गुना फिसड्डी है नगर निगम ने चाहे जगह-जगह शहर में पत्थर मिल के पत्थर लगाकर यह संदेश देने का प्रयास किया हो की रतलाम में स्वछता से दूरी 0 किलोमीटर है परंतु आज का नजारा कहता है कि नगर निगम का अभी भी इस जीरो किलोमीटर को पाने के लिए सैकड़ों मीलों का सफर तय करना पड़ेगा परंतु नगर सरकार की इच्छा शक्ति के आगे यह संभव नजर नहीं आता