Loading...
अभी-अभी:

क्षेत्रीय उम्मीदवार प्रहलाद लोधी नें मुकेश नायक को दी करारी हार, जीत के बाद जनता का किया आभार

image

Dec 12, 2018

सतीश पटेल : लंबे समय से पवई विधानसभा में क्षेत्रीय उम्मीदवार के मांग चल रही थी जिसको ध्यान में रखते हुये भारतीय जनता पार्टी नें एक गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करनें वाले क्षेत्रीय व्यक्ति प्रहलाद लोधी को कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश नायक को सामनें उतारा और क्षेत्र की जनता नें क्षेत्रीय व्यक्ति को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाया और कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश नायक को 23631 के भारी मतों से पराजित किया। जीत के बाद प्रहलाद लोधी बीजेपी नेता संजय नगायच के साथ सबसे पहले माथा टेकनें मां कलेही मंदिर पवई पहुंच कर आर्शीवाद लिया और आज 12 दिसम्बर को बैन्ड बाजे व आतिशबाजी के साथ विजय जलूस पवई नगर में निकाला गया। प्रहलाद लोधी की जीत में सबसे अहम भूमिका भाजपा नेता संजय नगायच की रही जिन्होंने क्षेत्रीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने के लिए पिछले लंबे समय से उनके द्वारा अभियान चलाया जा रहा था जिसकी बजह से उन्हें कांग्रेस के दिग्गज मुकेश नायक को हरा कर एक बडी समलता हांथ लगी। 

नगर में जुलूस निकालनें के बाद पवई बस स्टैण्ड में एक सभा आयोजित की गई जिसमें प्रहालाद लोधी नें क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। बीजेपी नेता संजय नगायच नें मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि भाजपा नें क्षेत्र की जनभावनाओं को समक्षा और क्षेत्र के व्यक्ति को टिकिट दी यहि बजह है कि आज भाजपा को एक बडी जीत एवं पवई के लोगों विधायक के रूप में क्षेत्र का बेटा मिला साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं स्वास्थ्य, पानी, शिक्षा का आभाव है और इन्हीं मूलभूत समस्याओं को दूर करनें में हमारी सबसे बडी भूमिका रहेगी और किसी भी तरह की समस्या हमारी क्षेत्र की जनता को हम नहीं होने देंगे।