Loading...
अभी-अभी:

रेस्क्यू दल के कमांडर ने जान जोखिम में डाल कर नदी में लगाई छलांग, बचाई युवक की जान

image

Jan 16, 2019

अमित चौरसिया - मण्डला नगर में संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं इस दौरान यहां स्नान का विशेष महत्व है ऐसे ही मण्डला से करीब 25 किलोमीटर दूर रामगर निधानी गाँव से आया एक युवक नर्मदा में सुबह करीब साढ़े आठ बजे नहाने उतरा युवक को तैरना भी आता था इसके चलते वह ज्यादा गहराई में चला गया।

कमांडर हेमराज परस्ते ने बचाई जान

लेकिन पानी बहुत ठंडा होने के कारण गहराई में जाने के बाद उसकी सांस फूलने लगी और वह डूबने लगा। डूबते उतराते उसने मदद के लिए आवाज लगाई जिसे सुनते ही रेस्क्यू दल के प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते ने जान की परवाह न करते हुऐ तुरन्त ही वर्दी सहित पानी मे छलांग लगा दी और तैरते हुए उस युवक के पास पहुंच कर उसे सहारा दिया और उसे सकुशल बाहर निकाल लाए।

स्नान पूजा कर रहे लोगों ने की तारीफ

रेस्क्यय दल के सैनिक कोमल सिंह ने भी इस युवक को निकालने में समय पर मदद की नहीं तो अनहोनी घट जाती, रेस्क्यू दल के प्लाटून कमांडर की घाट में स्नान पूजा कर रहे लोगों ने तरीफ की, मण्डला में लगने वाले इस विशाल मेले को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू दल मुस्तैद किया गया था जो होने वाले ऐसे हादसों के समय लोगों की मदद कर उन्हें महफूज रख सकें।