Loading...
अभी-अभी:

बदहाल मार्ग को लेकर एसडीओ को फूल भेट कर जताया विरोध

image

Aug 29, 2018

रवि पाटीदार - बागली से जिला मुख्यालय को जोडने वाला 30 किमी  मार्ग  अत्यंत ही जर्जर होकर  चलने योग्य नहीं बचा है जगह-जगह बड़े गड्ढे हो चुके हैं  जिससे आए दिन दुर्घटनाएं  ही रही है वहीं आम लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा  है। लेकिन आज तक उक्त मार्ग के पेंचवर्क के लिए आज तक किसी भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी ने सुध नही ली पूरा मार्ग गड्डो  मे तबदील हो चुका हैं।

हाल यह हैं की गड्डो मे सड़क को ढूंडना पड़ती हैं बदहाल मार्ग को लेकर अब आमजन मे रोष देखने को मिल रहा हैं। अलग-अलग ढंग से लोग अब विरोध करने लगे है कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क के गड्डो मे पौधे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया तो वहीं आमजन व्दारा बडी संख्या मे तहसील कार्यालय पर पहुंच कर  पीडब्ल्यूडी एसडीओ के एस तंवर  को फूल भेंट कर सड़क के पेंचवर्क की मांग करते हुए आवेदन दिया।

आमजन द्वारा चेतावनी भी दी गई हैं की जल्द ही मार्ग का पेंचवर्क नही हुआ तो बडा आंदोलन किया जाएगा बडा सवाल तो यह की यह मार्ग  उच्च शिक्षा मंत्री की विधानसभा क्षेत्र मैं आता हैं जिसके बाद भी मार्ग का दुरुस्तीकरण नही हो पाया हैं।