Loading...
अभी-अभी:

शादी की खुशियां हुई मातम में तब्दील, दहेज की मांग पूरी न होने पर लौटी बारात

image

May 7, 2018

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत गिरधौरी गांव में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई, दहेज की मांग को लेकर यहां दूल्हे और उसके परिजनों ने ना सिर्फ 1 लाख दहेज की मांग कर डाली बल्कि लड़की वालों के साथ मारपीट कर बारात वापस ले आए।

गिरधौरी गांव के कुशवाहा परिवार में हरद्वार के सत्येंद्र कुशवाहा की बारात आई थी खुशियों का माहौल था लेकिन रात करीब 2:00 बजे दूल्हा और उसके परिजनों ने लड़की वाले से 1 लाख और दहेज की मांग की और जब लड़की वालों ने पैसे देने में असमर्थता जाहिर की तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और दूल्हे और बारातियों ने लड़की वालों के साथ मारपीट कर दी इतना ही नहीं वह बिना शादी के बारात लेकर वापस आ गए, वहीं लड़की वालों ने भी कुछ बारातियो के साथ मारपीट कर डाली।

मामला लवकुशनगर थाने पहुंचा और दोनों पक्षों से कुछ समझदार लोगों ने समझौता कराने की कोशिश की लेकिन दूल्हा और उसके परिजन नहीं माने और आखिरकार दूल्हा सत्येंद्र उर्फ पवन कुशवाहा सहित चार लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित दहेज एक्ट का प्रकरण कायम कर लिया और अब लड़की और उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है जिस घर में शादी की खुशियां थी अब वहीं मातम का माहौल है।