Loading...
अभी-अभी:

समीक्षा गुप्ता हुईं बागी, बीजेपी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

image

Nov 14, 2018

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बीजेपी की सबसे बड़ी महिला चेहरा पूर्व मेयर समीक्षा गुप्ता ने आज बीजेपी से बागी होकर अब पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही समीक्षा गुप्ता ने बीजेपी पर भी कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि बीजेपी के अंदर उन्हें घुटन हो रही थी। क्योंकि पार्टी गुलामी करने वालों को टिकट देती है। इसलिए उन्होने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दक्षिण विधानसभा के 3 बार के विधायक नारायण सिंह कुशवाह के कार्यकाल को लेकर सवालियां निशान भी लगाएं है।वहीं समीक्षा के बीजेपी से बागी होने के बाद वह भी खुलकर मैदान में आ गयी है

कल तक ग्वालियर शहर में समीक्षा गुप्ता बीजेपी का बड़ा चेहरा मानी जाती थी लेकिन अब समीक्षा बीजेपी से बागी हो गई है। पहले उन्होनें विधानसभा चुनाव में निर्दलीय नामांकन भरा और उसके बाद पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर खुलकर बीजेपी के खिलाफ मैदान में आ गयी है। समीक्षा ने अपना दम खम दिखाने के लिए अपने निवास पर लोगों की भीड़ जमा की। इसके साथ ही ये तक कह डाला कि उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय मैदान में। साथ ही दक्षिण विधानसभा से मौजूदा विधायक नारायण सिंह के कार्यकाल को लेकर कई सवालिया लगा रही है। उनका कहना है कि नारायण सिंह कुशवाह ने 15 सालों में कोई एक काम  किया है, जिसे वह अपना बता सकें।समीक्षा गुप्ता के बागी होने के बाद बीजेपी के आला नेताओं में भी खलबली मची हुई थी। खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित मध्य प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने समीक्षा को मनाने की कोशिश भी की थी। समीक्षा नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिलने के लिए आयी थी। लेकिन बात नही बनी और वह बीजेपी की बागी हो गयी है।

बहरहाल समीक्षा गुप्ता के चुनावी मैदान में आने के बाद बीजेपी के मौजूदा विधायक नारायण कुशवाहा के लिए परेशानी भी खड़ी हो सकती है क्योंकि वह 3 बार के विधायक तो हैं लेकिन एंटी इनकंबेंसी भी उनके खिलाफ जबरदस्त हावी है। ऐसे में अब देखना होगी समीक्षा गुप्ता कैसे बीजेपी के वोटर्स को अपने और मोड़ती है। लेकिन पार्टी ने भी उनके 6 साल के निलंबन की कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।