Loading...
अभी-अभी:

आम बजट से देश में हो सकता है क्रांतिकारी परिवर्तन: अर्चना चिटनिस

image

Feb 20, 2018

महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने आम बजट का स्वागत करते हुए इसे देश में क्रांतिकारी बदलाव की शुरूआत बताया है। उन्होंने कहा कि पहली बार स्वास्थ्य सेवा एवं खेती-किसानी के लिए अभूतपूर्व प्रावधान करते हुए महिलाओं, बच्चों तथा युवाओं के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, वो लोगों के जीवन में आमूलचूल बदलाव लाने का माध्यम बनेंगी।

मंत्री चिटनिस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश के आर्थिक हालात में हो रहे सुधार का संकेत इसी से मिलता है कि देश में करदाता बढ़े और आयकर संकलन 90 हजार करोड़ पहुँच गया। इसी तरह वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा 70 लाख नई नौकरियों की घोषणा युवाओं के लिए उत्साहवर्धक है। कृषि क्षेत्र में रबी व खरीफ की फसलों के न्यूनतम् समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि, कृषकों की आय को दोगुना करने की दिशा में व्यवहारिक कदम है। शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार पर बजट में विशेष जोर है और ब्लेक बोर्ड से डिजिटल बोर्ड की ओर जाने तथा डिजिटल इंटेन्सिटी को बढ़ाने के लिए बजट प्रावधान दूरदर्शितापूर्ण कदम है।

गौरतलब है कि मुफ्त एल.पी.जी. कनेक्शन प्रदान करने वाली उज्जवला योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। योजना के तहत् 8 करोड़ गरीब परिवारों को लाभान्वित करने के प्रावधान से उनके जीवन में युगांतरकारी परिवर्तन आयेंगे। मेटर्निटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करना केन्द्र शासन की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उद्यमिता द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुद्रा योजना के तहत् 3 लाख करोड़ के विशेष फंड का प्रावधान भी किया गया है।

बता दें कि देश की 40 फीसदी आबादी को सरकारी हेल्थ बीमा के दायरे में लिया जाना एक संवेदनशील निर्णय है। दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये प्रति परिवार वार्षिक मेडिकल व्यय मजबूत एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में महती कदम साबित होगा। केन्द्रीय बजट गरीब कल्याण एजेण्डा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के क्रियान्वयन की दिशा में प्रभावी कदम है।