Loading...
अभी-अभी:

बाइक चालक हैवी साइलेंसर लगाकर सड़कों पर बेधड़क फैला रहे दहशत

image

Jul 22, 2018

विनोद शर्मा : दरसअल शहर के मुख्य मार्गो पर कई ऐसी बाइक दौड़ती नजर आ रही हैं जिनमें तेज आवाज वाले हैवी साइलेंसर लगे हुए हैं इन बाइक चालकों द्वारा साइलेंसर से फायरिंग जैसी आवाज निकाली जा रही है जिन का सीधा विपरीत प्रभाव बुजुर्गों महिलाओं एवं बच्चों पर पड़ता है वही हैवी साइलेंसर वाली बाइकों के चालक बेधड़क सड़कों पर तेज रफ्तार में चला कर फायरिंग जैसा साउंड निकालकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं।

न्यायालय के द्वारा लगाई गई रोक

जबकि इन हैवी साइलेंसरो पर न्यायालय के द्वारा रोक लगाई गई है वही ऐसे चालकों पर दो हजार रुपए का चालन करने का प्रावधान है लेकिन ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता जिसकी वजह से यह लोग बेधड़क होकर सड़कों पर बाइक को दौड़ाते हैं और फायरिंग साउंड निकालते हैं।

हैवी साइलेंसर की गाड़ी भी चेकिंग में निकल रही आराम से

वही युवाओं में टशन दिखाने के लिए हैवी साइलेंसर लगवाने का क्रेज बढ़ता जा रहा ऐसे में युवाओं महंगी व स्टाइलिश के बाइकों के साइलेंसरो को मैकेनिक से बदलवाकर हैवी साइलेंसर लगवाए जा रहे हैं ऐसे वाहन चालक सड़कों पर फायरिंग पटाखे जैसी आवाजें निकालने के साथ-साथ स्टंट कर यातायात अधिनियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं अगर देखा जाए तो नियम अनुसार बाइक पर प्रेशर हॉर्न एवं वाहन को मॉडिफाइड कराने पर रोक लगी हुई है लेकिन इसकी परवाह ना करते हुए हैवी हॉट वाह हैवी साइलेंसर लगाकर चलाने वाले वाहन चालक पुलिस चेकिंग में से भी आराम से निकल जाते हैं।

चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

वही पुलिस दावा कर रही है कि है शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस चेकिंग कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है लेकिन जमीनी हकीकत में देखा जाए तो सच्चाई कुछ ओर बयां करती है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी थानों को उन्होंने निर्देशित किया है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर सख्त हिदायत दी जाए।