Loading...
अभी-अभी:

सतनाः लूटमार एटीएम बूथ में कर रहे एटीएम की हेराफेरी  

image

Apr 16, 2019

वरूण शर्मा- यदि आप एटीएम बूथ में पैसा निकालने गए तो जरा संभल जाइयेगा। किसी अजनबी से भरोसा करना आपको महंगा पड़ सकता है। जी हां, आपके आसपास एक ऐसा गिरोह मंडरा रहा है जो एटीएम फ्रॉड करने में बेहद शातिर है। इतना शातिर कि वह कब आपके डेबिट कार्ड को नकली कार्ड में बदल देगा और आपको इसकी भनक तक नहीं लगेगी।

मध्यप्रदेश के सतना पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर अंतरराज्जीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह किसी भी एटीएम बूथ में जाकर पहले सॉफ्ट टारगेट चुनता और फिर उसकी मदद करने के बहाने पलक झपकते ही उसका एटीएम नकली एटीएम से बदल देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से कई एटीएम और अन्य साजोसामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किस तरह से यह गिरोह एटीएम फ्रॉड को अंजाम देता था।

आपकी एक गलती से आपका डेबिट कार्ड नकली डेबिट कार्ड में बदल सकता है 

एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक़्त चौकन्ने रहिए। चौकन्ने रहिए कि आप पर कोई निगाह तो नहीं रख रहा। आपने कोई एक गलती की और आपका डेबिट कार्ड नकली डेबिट कार्ड से बदल गया। कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर आए एसएमएस ने आपके पैर के नीचे से जमीन ही खिसका दी। दरअसल, आपके मोबाइल पर आए मैसेज से यह पता चला कि आपके जीवन भर की कमाई पल भर में छू मंतर हो गई। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हो सकता है आपके पास एटीएम फ्रॉड करने घूम रहे हों इसलिए एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक़्त सचेत रहिए और किसी भी अजनबी पर यकीन करने की गलती न करें। सतना पुलिस ने एक ऐसे ही एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह बड़ी चालाकी से बुजुर्ग और ऐसी महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट बनाते थे जो एटीएम इस्तेमाल में दक्ष नहीं होते। मदद करने के बहाने ये चुपके से उनके डेबिट कार्ड बदल देते थे। जब तक ग्राहक इस बात को समझता तब तक गिरोह के सदस्य नौ...दो...ग्यारह। पुलिस ने यूपी के जौनपुर निवासी पंकज यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि एक साथी राजेश कुमार उर्फ बुलेट फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी ने चार घटनाओं में शामिल होना कुबूल भी कर लिया है। पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर अभी पूछताछ कर रही है।