Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः मुखबिर तंत्र जीवंत कर थाना प्रभारी कर रहे ताबड़तोड़ कार्यवाही

image

Mar 24, 2019

सुरेन्द्र प्रताप सिंह- मामला देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलगी का है। जहां मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि अज्ञात संदिग्ध लोगों की मूवमेंट सिलगी क्षेत्र में हो रही है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने पुलिस बल भेज कर घेराबंदी कर संदिग्धों को आवाज दी। जिस पर संदिग्धों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस बल की सतर्कता से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में एक आरोपी संजू सिंह उर्फ दादू पिता राज बहादुर सिंह बघेल निवासी घुटेहा नागोद उम्र 28 साल के पास 315 बोर देसी कट्टा मय कारतूस पाया गया। दूसरा आरोपी मनीष उर्फ कल्लू लुनिया पिता कनछेदी लुनिया निवासी घुटेहा  उम्र 22 साल के पास धारदार बका पाया गया। हैरत की बात है कि उक्त आरोपियों द्वारा वारदात के लिए एक टवेरा वाहन उपयोग में लाया जा रहा था जिसे भी थाने रखवा लिया गया।

थाना प्रभारी की जबरदस्त कार्यशैली से गिरफ्त में आया चोर गिरोह

आरोपियों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। जहां पर उक्त आरोपियों द्वारा  सितपुरा नागोद एवं सतना में टावर बैटरी चोरी करना कबूल किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर 2 चोरी की बैटरी भी बरामद की गई। बैटरी चोरों से सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि वे सिलगी में भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इनका पूरा गिरोह है जिसमें कुल 5 लोग शामिल है। इन आरोपियों पर कई थानों में प्रकरण भी दर्ज हैं।

थाना प्रभारी द्वारा माल बरामद कर आरोपियों को 21 तारीख को विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत पंजीबद्ध कर माननीय न्ययालय में पेश किया गया। अपराधियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी के अलावा उपनिरिक्षक बी पी दुबे सहायकउप निरीक्षक आर एस बघेल, नाथूराम पांडेय, आरक्षक राकेश सिंह, पुष्पराज सिंह, धीरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, राजू साहू, रामनारायण सिंह एवं वाहन चालक पहलवान सिंह की अहम भूमिका रही।

दूरदर्शी सोच के धनी पुलिस अधीक्षक पन्ना की कार्यशैली की झलक हर थाना प्रभारियों में

ज्ञात हो कि बीते 5 दिनों में देवेंद्रनगर थाना प्रभारी सुनीलशर्मा द्वारा ये दूसरी बड़ी कार्यवाही है बीते दिनों अवैध शराब का व्यापार करने वाले माफिया धराया गया था। इस तरह की कार्यशैली निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। देवेंद्रनगर क्षेत्र में थाना प्रभारी की कार्यशैली को लेकर जहां अपराधियों के हौसले पस्त हैं। वहीं आम जन में काफी खुशी का माहौल है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा शामिल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी पन्ना ने कार्यभार संभाला है जिले भर में अपराधों में काफी कमी आयी है। दूरदर्शी सोच के धनी पुलिस अधीक्षक पन्ना की कार्यशैली की झलक हर थाना प्रभारियों में दिखती है। निश्चित तौर पर ऐसी सक्रियता से पन्ना जिले के अपराध दर में कमी आएगी।