Loading...
अभी-अभी:

सपाक्स ने एससीएसटी और आरक्षण के विरोध में किया जन-आंदोलन

image

Sep 26, 2018

जनारधन तिवारी - सीधी के पूजा पार्क में आज सपाक्स द्वारा एससीएसटी और आरक्षण के विरोध में जन-आंदोलन किया गया, जहाँ भाजपा के पूर्व विधायक व सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, करीब दो हजार जनता को संबोधित करते हुए लक्ष्मण पटेल ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सत्तासीन पार्टी को देश से जड़ से उखाड़ फेंकने का।

सरकार ने किया सिर्फ उद्योग पतियों का भला

लक्ष्मण तिवारी ने कहा भारत सबसे बड़ा लोक तंत्र देश है जहाँ दोहरी नागरिकता दी जा रही है। सर्वोच्य न्यायलय ने जब एससीएसटी एक्ट में बगैर जांच किये कोई जेल नही जाएगा, तब चंद दलित सांसदों के कहने पर मोदी सरकार ने कानून में संशोधन कर हिन्दू को हिन्दू से लड़ाने का काम कर रही है। पूर्ण बहुमत होने  के बाद भी न तो राम मंदिर बन पाया न तो कश्मीर से 370 ख की धारा खत्म कर पाई। जुमले की सरकार ने सिर्फ उद्योग पतियों का भला किया है गरीब और गरीब होता गया।

सरकार ने जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया

कांग्रेस भाजपा दोनो पार्टी चोर-चोर मौसेरे भाई है जो सिर्फ वोट की राजनीति कर जनता को बेअकूफ बनाने के अलावा कुछ नही किया। ऐसी सरकार को अब समय रहते नही अलग किया गया तो आने वाले वक्त में देश और संकट में आ जायेगा। हमारी सरकार यदि मप्र में बनती है तो बेरोजगारों को 3 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा साथ ही आधुनिक समय में स्कूली बच्चे भारी भरकम बस्ते ले जाने की जरूरत नही रहेगी। स्कूल में ही बच्चों को किताब काफी उपलब्ध कराई जाएगी। पत्रकारों से रूबरू होते हुए लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में सपाक्स के पक्ष में माहौल बन रहा है और हम सरकार बना कर दोनों पार्टियों को खत्म कर देंगे।