Loading...
अभी-अभी:

सागर : महिला नसबंदी शिविर चढ़ा अव्यवस्था की भेंट, कई घन्टों के इंतजार के बाद शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन का काम

image

Dec 29, 2018

मुकुल शुक्ला - सागर जिले के बंडा में आज महिला नसबंदी शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के दुवारा किया गया लेकिन ये शिविर अनमियाओं के चलते दूर दराज  से आईं महिलायें दिन भर परेशान होती रही जिसका कारण पंजीयन अधिकारी बलराम अहिरवार जो समय नही पहुंचे जिससे दूर दराज से आईं ग्रामीण महिलाओं को कम से कम दो घन्टे इंतजार करती रही।

पंजीयन अधिकारी का तानाशाही रवैया

जब इन अव्यवस्थाओं की जानकारी बंडा तहसीलदार विनीता जैन को लगी तो तत्काल स्वास्थ्य क्रेंद पहुंच कर वहां पदस्थ पंजीयन अधिकारी बलराम अहिरवार के बारे मे जानकारी ली तो पता चला कि पंजीयन अधिकारी सागर गय हुये है बंडा तहसीलदार ने तत्काल फोन लगा कर स्वास्थ्य शिविर में पहुचने की हिदायत दी महिलाओं के जो रजिस्ट्रेशन सुबह आठ बजे से शुरू होने थे वो पंजीयन अधिकारी के तानाशाही रवैये के कारण दोपहर बारह के बाद शुरू हुये।

जल्द की जाएगी कार्यवाही

जब हम इस घोर लापरवाही के बारे में बंडा तहसीलदार से पूछा की पंजीयन अधिकारी के वजह दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई महिलाएं  दिन भर परेशान होती नजर आयी और इनके परेशान होने के पीछे किसकी जवाबदेही बनती हैं तो तहसीलदार ने बताया की पंजीयन अधिकारी के खिलाफ अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और इस मामले में जल्द ही कार्यवाही करेंगे।